Saiyaara BO Day 10: 'सैयारा' ने तोड़ा शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, जानें अब तक का कलेक्शन

सैयारा ने तोड़ा शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, जानें अब तक का कलेक्शन
X

'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस रोमांटिक ड्रामा ने महज 10 दिनों में शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Saiyaara box office collection Day 10: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' इन दिनों खूब सुर्खियों में है। दर्शकों की दीवानगी से लेकर फिल्म की कमाई तक, मोहित सूरी की इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने महज 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

सैयारा 10वें दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिक के मुताबिक, 'सैयारा' ने अपने दूसरे संडे को शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 247.25 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- Laughter Chefs season 2: करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीती शो की ट्रॉफी, देखें तस्वीर

इस फिल्म ने 10 दिनों में कितनी कमाई की, जहां जानें-

दिनकलेक्शन
दिन 1 (शुक्रवार)

₹ 21.5 Cr

दिन 2 (शनिवार)

₹ 26 Cr

दिन 3 (पहला रविवार)

₹ 35.75 Cr

दिन 4 (पहला सोमवार)

₹ 24 Cr

दिन 5 (मंगलवार)

₹ 25 Cr

दिन 6 (बुधवार)

₹ 21.5 Cr

दिन 7 (गुरुवार)

₹ 19 Cr

पहले हफ्ते का कलेक्शन

₹ 172.75 Cr

दिन 8 (दूसरा शुक्रवार)

₹ 18 Cr

दिन 9 (दूसरा शनिवार)

₹ 26.5 Cr

दिन 10 (दूसरा रविवार)

₹ 25.62 Cr

कुल कलेक्शन

₹ 242.87 Cr


शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पछाड़ा

शाहरुख खान की 2013 में आई ब्लॉकबस्टर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने घरेलू स्तर पर 227 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उस दौर में इस कलेक्शन को बहुत बड़ा दर्जा मिला था। वहीं अब ‘सैयारा’ ने इसे पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। अहान पांडे की फिल्म ने शाहरुख खान की सबसे बड़ी रोमांटिक-ड्रामा चेन्नई एक्स्प्रेस को मात दी है।

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने किया बड़ा ऐलान: परेश रावल के कमबैक के बाद 'हेरा फेरी 3' पर दी बड़ी अपडेट

फिल्म की कहानी
मोहित सूरी ने निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। इस फिल्म की कहानी एक सिंगर और एक सॉन्ग राइटर की मोहब्बत, स्ट्रगल और सक्सेस की यात्रा को दिखाया गया है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है, खासकर युवा दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story