Laughter Chefs season 2: करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीती शो की ट्रॉफी, ये जोड़ी रही रनर-अप

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विजेता बने करण कुंद्रा और एल्विश यादव
X

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के विजेता बने करण कुंद्रा और एल्विश यादव

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के ग्रैंड फिनाले में अभिनेता करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव ने शो की ट्रॉफी जीती। इस जोड़ी ने स्वादिष्ट क्यूजीन बनाने के साथ शानदार कॉमेडी से भी दर्शकों का दिल जीता।

Laughter Chefs season 2 Winner: कॉमेडी और कुकिंग के तड़के से सजा रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' को अपना विजेता मिल गया है। टीवी एक्टर करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। दोनों ने शो में अपने कुकिंग टैलेंट के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों का दिल जीता। वहीं शो के फर्स्ट रनर-अप रहे अली गोनी और रीम शेख।

कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण और एल्विश की फोटो शेयर की, जिसमें दोनों ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जिन्होंने जीती ट्रॉफी और आपका ढेर सारा प्यार, पेश है लाफ्टर शेफ्स की विनर जोड़ी एल्विश और करण, जिनकी कुकिंग और स्टाइल दोनों हैं दमदार!"

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: यूट्यूबर गौरव तनेजा लेंगे बिग बॉस 19 में एंट्री? खुद बताया सच

फैंस के दिलों पर छाई ये जोड़ी

शो के दर्शक इस जोड़ी के विनर बनने से काफी खुश हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जीत यह साबित करती है कि जब जुनून, हंसी और असली बॉन्डिंग एक साथ आती है, तो सक्सेस की रेसिपी तैयार हो जाती है।” एक अन्य फैन ने लिखा, “लाफ्टर शेफ सीजन 2 सिर्फ एक शो नहीं था, बल्कि एक एहसास था जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।”

16 घंटे की शूटिंग

करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस शो के लिए उन्होंने 16 घंटे शूट किया। उन्होंने कहा, “सीजन 1 बिना किसी विनर के अचानक खत्म हो गया था। लेकिन सीजन 2 की शूटिंग करना बहुत मजेदार रहा। जो एपिसोड टीवी पर 40-50 मिनट दिखता है, उसके लिए हम 16 घंटे शूट करते हैं। सोचिए, कितनी मस्ती होती होगी।”

ये भी पढ़ें- VIDEO: रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर के मुंह पर फेंकी सैंडल, जड़ा थप्पड़; ठगी के आरोप में दर्ज कराई FIR

करण की हालिया वेब सीरीज
करण कुंद्रा हाल ही में चर्चित रिएलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आए थे, जो माइंड गेम पर आधारित था। इस शो के पहले सीजन की विनर उर्फी जावेद और निकिता लूथर बनीं। शो में कई चर्चित चेहरे शामिल थे, जिनमें हर्ष गुर्जराल, पूरव झा, महीप कपूर, अंशुला कपूर, राज कुंद्रा, रफ्तार, मुकेश छाबड़ा, और जन्नत जुबैर जैसे नाम शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story