VIDEO: रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर के मुंह पर फेंकी सैंडल, जड़ा थप्पड़; ठगी के आरोप में दर्ज कराई FIR

रुचि गुज्जर कान्स 2025 में अपने लुक के चलते सुर्खयों में आई थीं।
Ruchi Gujjar Viral Video: मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुज्जर का एक वीडियो सनसनी मचा रहा है। उन्होंने हिंदी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के निर्माता करण सिंह पर ₹23 लाख की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है।
इस मामले में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह प्रोड्यूसर पर गुस्से में सैंडल फेंकती नजर आईं।
टीवी प्रोजेक्ट के नाम पर ठगे पैसे
रुचि गुज्जर ने अपनी शिकायत में बताया कि करण सिंह ने उनसे एक टीवी प्रोजेक्ट के लिए पैसे लिए थे। उन्हें यह वादा किया गया था कि वह प्रोजेक्ट की निर्माता होंगी, उन्हें स्क्रीन क्रेडिट मिलेगा और प्रॉफिट में हिस्सेदारी भी दी जाएगी। लेकिन, शिकायत के अनुसार, ना तो प्रोजेक्ट शुरू हुआ और ना ही रुचि को उनका पैसा वापस मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया, "शिकायतकर्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट कभी बना ही नहीं और करण सिंह ने दिए गए पैसे भी नहीं लौटाए।"ये भी पढ़ें- 'मेरे खाने में जहर मिलाया': अपने ही घर पर हैरासमेंट झेल रहीं तनुश्री दत्ता, किया शॉकिंग खुलासा
प्रीमियर पर मारा थप्पड़
यह मामला उस समय और सुर्खियों में आ गया जब शुक्रवार रात फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर इवेंट के दौरान रुचि गुज्जर ने सबके सामने करण सिंह को थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रोड्यूसर पर अपनी सैंडल उतारकर फेंकी और गुस्से में गालियां दीं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने करण सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 352 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया है। रुचि ने अपनी शिकायत में बैंक ट्रांजैक्शन्स, अकाउंट नंबर और संबंधित दस्तावेजों की जानकारी भी दी है। पुलिस अब बैंकिंग रिकॉर्ड, कॉल लॉग्स और अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने किया बड़ा ऐलान: परेश रावल के कमबैक के बाद 'हेरा फेरी 3' पर दी बड़ी अपडेट
कौन हैं रुचि गुज्जर?
रुचि गुज्जर इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर रेड कारपेट पर वॉक किया था। उस वक्त भी उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रुचि गुज्जर पूर्व मिस हरियाणा रह चुकी हैं।
