Bigg Boss 19: यूट्यूबर गौरव तनेजा लेंगे बिग बॉस 19 में एंट्री? खुद बताया सच

यूट्यूबर गौरव तनेजा ने बताया कि उन्हें बिग बॉस के लिए कई बार ऑफर मिल चुके हैं।
Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी शो में शआमिल होने के लिए कई सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। पॉपुलर यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट के भी शो में एंट्री लेने के चर्चे हैं। अब उन्होंने खुद बता दिया है कि वो इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं।
बिग बॉस 19 में जाएंगे गौरव?
गौरव ने अपने व्लॉग में बिग बॉस 19 में शामिल होने की खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा, "मैं नहीं जा रहा मैं बिग बॉस 19। लोगों ने परेशान कर दिया है। कोई PR पेज है, उसने मेरी फोटो डाल दी कि मैं जा रहा हूं और भी तीन-चार लोगों की फोटो लगा दी।"ये भी पढ़ें- VIDEO: रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर के मुंह पर फेंकी सैंडल, जड़ा थप्पड़; ठगी के आरोप में दर्ज कराई FIR
उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में ढेरों मेसेज आ रहे थे कि क्या वे इस बार बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि इस सीज़न में वे हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
पहले भी मिल चुका है ऑफर
गौरव तनेजा ने यह भी खुलासा किया कि कोविड से पहले उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था। यहां तक कि जब शो में कपल्स को बुलाया जा रहा था, तब भी उन्हें और उनकी पत्नी रितु राठी को ऑफर मिला था, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वे शो का हिस्सा नहीं बन पाए।हालांकि, गौरव ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कभी भी किसी बात की पक्की गारंटी नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर आप कभी कुछ डंके की चोट पर नहीं बोल सकते कि ‘मैं कभी बिग बॉस नहीं जाऊंगा’। तो कुछ ऐसा है नहीं, पर हां, मैं इस बार तो नहीं जा रहा।"
ये भी पढ़ें- 'मेरे खाने में जहर मिलाया': अपने ही घर पर हैरासमेंट झेल रहीं तनुश्री दत्ता, किया शॉकिंग खुलासा
क्या इस बार यूट्यूबर्स होंगे शो का हिस्सा?
कुछ महीने पहले यह खबर भी सामने आई थी कि बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स ने यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को शो में न बुलाने का फैसला किया है। हालांकि, इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
