Sunny Deol: लद्दाख में दलाई लामा से मिले सनी देओल, तस्वीर शेयर कर बयां की खुशी

लद्दाख में दलाई लामा से मिले सनी देओल, तस्वीर शेयर कर बयां की खुशी
X

सनी देओल ने हाल ही में लद्दाख में दलाई लामा से मुलाकात की।

अभिनेता सनी देओल इन दिनों बॉर्ड 2 की शूटिंग के बीच लद्दाख की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने लद्दाख में आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। देखिए उनकी तस्वीर।

Sunny Deol meets Dalai Lama: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच इन दिनों वह लद्दाख में अपनी ट्रिप एंजॉय कर रहे हैं जहां उन्होंने एक खास शख्स से मुलाकात की। सनी देओल ने हाल ही में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से लद्दाख में मुलाकात की जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है।

सनी देओल ने शेयर की तस्वीर

सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह दलाई लामा के सामने सम्मान के साथ झुकते नजर आ रहे हैं। दलाई लामा ने भी सनी का हाथ पकड़कर उसे अपने माथे से लगाया। मुलाकात के दौरान सनी को दलाई लामा द्वारा पारंपरिक पीला शॉल भेंट किया गया।

अभिनेता ने फोटो के साथ कैप्शन में भावुक नोट लिखा- "गहरा सम्मान और कृतज्ञता का पल। लद्दाख की शांत वादियों की यात्रा के दौरान परम पूज्य दलाई लामा जी से मिलने का सौभाग्य मिला। उनकी प्रेजेंस, ज्ञान और आशीर्वाद ने मेरे मन को शांति से भर दिया। यह पल हमेशा के लिए याद रहेगा।"

ये भी पढ़ें- Saiyaara BO Day 10: 'सैयारा' ने तोड़ा शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, जानें अब तक का कलेक्शन

सनी देओल की आने वाली फिल्में

सनी इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इस बार फिल्म में सनी देओल वापसी कर रहे हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।

'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बताते चलें, 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ ने अपने समय में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी जो उस वक्त की सबसे बड़ी फिल्म थी। यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध की एक अहम कहानी पर आधारित थी।

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने किया बड़ा ऐलान: परेश रावल के कमबैक के बाद 'हेरा फेरी 3' पर दी बड़ी अपडेट

इसके अलावा, सनी देओल 'लाहौर 1947' में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी। ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story