ED की पेंच में फंसे 29 सेलेब्रिटीज: विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती समेत कई हस्तियों पर सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की रडार पर कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं। अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप्स के प्रचार से जुड़े एक बड़े मामले में अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती समेत 29 सेलिब्रिटीज का नाम सामने आया है।

Updated On 2025-07-10 12:23:00 IST

विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती समेत 29 सेलेब्रिटीज के खिलाफ ईडी की कार्रवाई

Online Betting App Case: आए दिन देश में अवैध ऑनलाइन गतिविधियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े एक्शन में फिल्मी जगत से जुड़े 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज शामिल हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर आम जनता और खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को गुमराह किया।

क्या है मामला?
यह कार्रवाई ईडी द्वारा दर्ज की गई एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) के तहत की गई है। मामले में एक बिजनेसमैन फणिन्द्र शर्मा ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि इन चर्चित चेहरों की ब्रांडिंग के चलते हजारों लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें- EX गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान, दिखा गंभीर लुक; देखें तस्वीरें

इस मामले की जांच की शुरुआत तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर से हुई थी। एफआईआर में अभिनेत्री निधि अग्रवाल, लक्ष्मी मांचू, प्रणिता सुभाष, श्रीमुखी और यूट्यूब चैनल 'लोकल बोई नानी' से जुड़े डिजिटल इनफ्लुएंसर्स का भी नाम सामने आया है। 

ईडी को शक है कि इन प्रमोशनों की आड़ में बड़ी मात्रा में काले धन को सफेद किया गया हो सकता है। हालांकि ऑनलाइन ऐप्स जैसे- रम्मी को ‘स्किल-बेस्ड’ गेम्स से जुड़ा मानते हुए भारत में सुप्रीम कोर्ट ने वैध माना है।

राणा दग्गुबाती ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर अभिनेता राणा दग्गुबाती ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बॉन्ड एक गेमिंग ऐप के साथ 2017 में ही खत्म हो गया था और उनके सभी प्रमोशन केवल उन्हीं क्षेत्रों में किए गए थे जहां यह वैधानिक रूप से मान्य थे।

वहीं वरिष्ठ अभिनेता प्रकाश राज ने माना कि उन्होंने 2016 में जंगली रम्मी का प्रचार किया था, लेकिन एक साल के भीतर ही वह अनुबंध समाप्त कर दिया गया।

फिलहाल ईडी की इस हाई-प्रोफाइल जांच पर देशभर की नजरें टिकी हैं, और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News