Salman Khan: EX गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान, दिखा गंभीर लुक; देखें तस्वीरें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान, कैमरे में कैद
X

EX गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान, देखें तस्वीरें

हाल ही में सलमान खान अपनी Ex-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की 65वीं बर्थडे पार्टी में गंभीर लुक में नजर आए। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बुधवार को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के 65वें बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे। अब बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें भाईजान काफी गुस्से में गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं। लेकिन जैसे ही एक नन्हे फैन ने उन्हें आवाज दी, तो सलमान का चेहरा खुशी से खिल उठा। देखिए वायरल तस्वीरें।

किसने बदला सलमान का मूड?

बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचते ही सलमान अपनी सिक्योरिटी के साथ नजर आए। सलमान ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में एकदम फिट और फ्रेश दिख रहे थे। वहीं कमरे के सामने पोज़ देते समय वह थोड़े गंभीर दिखाई दिए। लेकिन तभी एक छोटा फैन उन्हें देख कर खुश हो गया। जिसके बाद सलमान ने बच्चे से बातचीत की और उसके साथ तस्वीर भी ली। अब इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पार्टी में और कौन-कौन था मौजूद?

बता दें कि इस पार्टी में एक्टर अर्जुन बिजलानी भी शामिल हुए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान और संगीता के साथ इस वक्त की एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की। जिसके कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, "बर्थडे मुबारक हो संगीता जी… आपके जैसी प्यारी आत्मा कम ही मिलती है। सलमान भाई के साथ शाम और भी खास हो गई। ढेर सारा प्यार।"

संगीता और सलमान का रिश्ता

सलमान और संगीता का रिश्ता कभी बॉलीवुड का सबसे चर्चित रिलेशनशिप रहा था। दोनों ने करीब एक दशक तक एक-दूसरे को डेट किया था। इतना ही नहीं, दोनों की शादी की तैयारी भी हो चुकी थी। इस बात का खुलासा खुद संगीता ने एक शो में किया था। संगीता ने कहा था कि उनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे। हालांकि बाद में यह रिश्ता टूट गया।

इसके बाद संगीता ने साल 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की, लेकिन साल 2019 में उनका तलाक हो गया। बता दें कि तलाक के बाद भी संगीता और सलमान के रिश्ते में गहरा सम्मान और दोस्ती बनी रही है।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story