IFFI Goa: विधु विनोद चोपड़ा ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को दी गाली; वीडियो वायरल

फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा का IFFI गोवा में एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इवेंट के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर तीखा हमला बोला जिसमें वह अपशब्द भी कहते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Updated On 2025-11-26 13:54:00 IST

विधु विनोद चोपड़ा गोवा में आयोजित IFFA कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Vidhu Vinod Chopra Video: 3 इडियट्स और 12th फेल जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर भड़ास निकाली है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बातचीत के दौरान इन्फ्लूएंसर्स को अपशब्द तक बोल बैठे।

गोवा में आयोजित 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान विधु विनोद ने एक मास्टरक्लास सेशन के दौरान बढ़ती सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी और उसके सिनेमा पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि आज के दौर में कोई भी व्यक्ति केवल कपड़ा उतारकर या किसी खास पोज में खड़े होकर लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स जुटा लेता है और खुद को ‘लेजेंड’ समझने लगता है।

सोशल मीडिया स्टारडम पर चोपड़ा का तंज

सेशन के दौरान चोपड़ा तीखे शब्दों में कहते हैं कि इंटरनेट पर बिना किसी प्रतिभा के लोग रातों-रात ‘स्टार’ बन जाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कई लोग सिर्फ दिखावे से 5, 10 या 20 मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लेते हैं और फिर खुद को बड़े इन्फ्लुएंसर के रूप में पेश करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी नाराजगी साफ झलक रही है।

चोपड़ा ने आगे कहा कि जब ऐसे लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो जाते हैं, तो ब्रांड्स भी उन्हें उत्पाद प्रमोशन के लिए संपर्क करते हैं। उन्होंने इस ट्रेंड पर आपत्ति जताते हुए कहा कि लोगों को यह तय करना चाहिए कि वे वास्तविक खुशी और रचनात्मक संतुष्टि चाहते हैं या केवल ऑनलाइन दिखावे की दुनिया में खो जाना।

‘12th फेल’ को मिली राष्ट्रीय पुरस्कार

हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीचर फिल्म का सम्मान मिला है। विनोद चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक कहानी पर आधारित है, जिसमें विक्रांत मेस्सी और मेधा शंकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म 2023 में रिलीज़ हुई थी और अपनी प्रेरणादायक कहानी के लिए खूब सराही गई।

Tags:    

Similar News