Viral Song: 'दुनिया हसीनों का मेला' ट्रेंड होने पर उदित नारायण ने जताई खुशी, बोले- 'ये गाना अमर है'
उदित नारायण का 1997 का सुपरहिट गाना ‘दुनिया हसीनों का मेला’ एक बार फिर वायरल हो गया है। आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इस गाने के इस्तेमाल के बाद ये गाना ट्रेंड कर रहा है।
1997 की फिल्म 'गुप्त' का गाना ‘दुनिया हसीनों का मेला’ एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है।
Duniya haseeno ka mela Song Viral: 1997 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'गुप्त' का आइकॉनिक गाना ‘दुनिया हसीनों का मेला’ एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है। वजह है नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज़ The Ba*ds of Bollywood। शो के क्लाइमैक्स में ये गाना दिखाया गया है जिसमें बड़ा सस्पेंस रिवील होता है। इस गाने की पॉपुलैरिटी फिर से आसमान छूने लगी है। अब इस गाने के सिंगर उदित नारायण ने दोबारा गाना ट्रेंड होने पर रिएक्ट किया है।
'हमेशा विश्वास था कि ये गाना अमर है'
एक मीडिया से बातचीत में उदित नारायण ने कहा, “मुझे हमेशा लगता था कि इस गाने में कुछ तो खास है, जो इसे समय से परे बनाता है। इतने सालों बाद इसे दोबारा ज़िंदा होते देखना बहुत खास अनुभव है।” उन्होंने आगे कहा, “इसकी मेलोडी और बोल ही हैं, जो इसे आज की पीढ़ी से भी जोड़ते हैं। आज के युवा इसे जैसे फिर से खोज रहे हैं, ये देखना बहुत सुखद है।" उन्होंने आगे कहा कि अच्छा संगीत कभी मरता नहीं हैं।
'रील्स और डांस बना रहे लोग'
उदित नारायण ने इस बात पर भी खुशी जताई कि आज की युवा पीढ़ी इस गाने पर रील्स, डांस वीडियो और लिप-सिंक बनाकर इसे अपने अंदाज़ में एंजॉय कर रही है। उन्होंने कहा, “जब मैं देखता हूं कि लोग इस गाने पर इतने सारे वीडियो बना रहे हैं, तो बहुत अच्छा लगता है। ये साबित करता है कि अच्छा म्यूज़िक कभी पुराना नहीं होता।”
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की वजह से गाना कर रहा ट्रेंड
आपको बताते चलें, आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में बॉबी देओल पर फिल्माया गुप्ता का गाना दुनिया हसीनों का मेला इस्तमाल किया गया है। सीरीज में ये गाना बॉबी देओल से जुड़ा एक बड़ा सीक्रेट रिवील करता है और बैकग्राउंड में ये गाना बजता है, जिसको लेकर दर्शकों के बीच चर्चा है। ये गाना एक बार फिर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। हाल ह ीमें इस गाने को यूट्यूब पर 5 मिलियन से अधिक नए व्यूज मिले हैं।