'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर रिलीज: खूबसूरत सोशल मैसेज पेश करती कार्तिक-अनन्या की फिल्म
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह रोमांटिक कॉमेडी प्यार, इमोशन और म्यूजिक से भरपूर है। फिल्म में सामाजिक पहलुओं को भी खूबसूरती से दिखाया गया है।
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज़
TMMTMTTM trailer: बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर ने सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। प्यार, इमोशन और खूबसूरत म्यूज़िक से सजी यह फिल्म यंग लव की मासूमियत और सामाजिक सोच को दिल छू लेने वाले अंदाज़ में पेश करने का वादा करती है।
प्यार की झलक दिखाती कहानी
ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक और अनन्या की क्यूट और नेचुरल केमिस्ट्री से होती है, जहां दोनों एक ही ट्रिप पर संयोगवश मिलते हैं। कहानी में जैकी श्रॉफ एक सादे और स्नेही पिता के किरदार में नजर आते हैं, जो फिल्म को भावनात्मक गहराई देते हैं। करीब 3 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर में यह संकेत मिलता है कि यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि शादी और रिश्तों से जुड़ी सामाजिक सोच और दबावों को भी दिखाती है।
बैकग्राउंड में बजता भावुक गाना कहानी के इमोशनल टोन को और मजबूत बनाता है। फिल्म में कार्तिक और अनन्या का नया अंदाज देखने को मिलता है। वहीं अरिजीत सिंह के गाने एक बार फिर चार चांद लगाएंगे।
क्रिसमस 2025 पर होगी रिलीज़
क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ के लिए तैयार यह फिल्म पहले से ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा चुकी है। कार्तिक आर्यन ‘रे’ और अनन्या पांडे ‘रूमी’ के किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर देखने के बाद फैंस अब बेसब्री से इस प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं, जो खूबसूरत क्रोएशिया की लोकेशन्स पर फिल्माई गई है।
करण जौहर के साथ कार्तिक की पहली फिल्म
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तेवरी जुड़े हैं। ये पहली बार है जब कार्तिक का करण की फिल्म के साथ कोलैब हुआ है।
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जो एक बार फिर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की हिट जोड़ी को साथ लेकर आए हैं। इससे पहले यह जोड़ी 2019 की रोमांटिक कॉमेडी ‘पति पत्नी और वो’ में दर्शकों का दिल जीत चुकी है।