Bollywood Update: तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो वायरल, कहा – "अपने ही घर में सालों से झेल रही हूं हैरासमेंट"

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो में खुलासा किया है कि उन्हें उनके घर में लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रोते-बिलखते लोगों से मदद मांगी।

Updated On 2025-07-23 13:41:00 IST

तनुश्री दत्ता को 2005 की फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से पॉपुलैरिटी मिली थी।

Tanushree Dutta Video: मीटू अभियान को लोगों के सामने लाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वे फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं।

तनुश्री ने रोते हुए आरोप लगाए है कि उन्हें उनके ही घर में लगातार हैरासमेंट झेलनी पड़ रही है और यह सिलसिला पिछले कई सालों से जारी है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी है और जल्द ही शिकायत दर्ज कराने थाने जाएंगी।

वीडियो में रोते हुए तनुश्री ने मांगी मदद

मंगलवार को तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रोते हुए कहती हैं,

"मैं अपने ही घर में परेशान हो रही हूं। अभी-अभी पुलिस को कॉल किया और उन्होंने मुझे थाने में आकर ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराने को कहा है। मैं शायद कल या परसों जाऊंगी, क्योंकि मैं कुछ समय से बीमार हूं। पिछले 5 सालों से जिस तरह की मानसिक यातना झेल रही हूं, उससे मेरी तबीयत खराब हो चुकी है।"

ये भी पढ़ें- Bollywood Update: बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की शादी से पहले की दुर्लभ तस्वीर, लिखा इमोशनल कैप्शन

उन्होंने आगे कहा, "घर पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। मैं नौकरानियां नहीं रख सकती क्योंकि कोई मेरे घर में उन्हें भेज देता है। जो भी आती हैं, वे चोरी करती हैं या और कुछ गड़बड़ करती हैं। मैं बहुत परेशान हूं।"

वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा,

"अब बहुत हो गया! 2018 से यह उत्पीड़न चल रहा है। आज तंग आकर पुलिस को कॉल किया। प्लीज कोई मेरी मदद करे, कुछ कीजिए इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।”

ये भी पढ़ें- Uorfi Video: सूजे होंठ, फूले गाल, सर्जरी के बाद उर्फी जावेद का चेहरा हो गया अजीब!

अन्य वीडियो में सुनाई डरावनी आवाजें

तनुश्री ने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ नजर नहीं आ रहा लेकिन बहुत तेज और अजीब आवाजें सुनाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि 2020 से वे अपने घर के ऊपर और दरवाज़े के बाहर तेज आवाजों का सामना कर रही हैं।

उन्होंने लिखा, "मैं अब इन्हें सहने की आदत बना चुकी हूं। ईयरफोन लगाकर हिंदू मंत्र सुनती हूं ताकि मानसिक संतुलन बना रहे। लेकिन आज तबीयत बहुत खराब थी। मुझे क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम हो गया है, जो पिछले पांच सालों की मानसिक तनाव और चिंता का नतीजा है। यह सब दिन-भर और देर रात तक चलता रहा। अब FIR में सब कुछ बताऊंगी।"

कौन हैं तनुश्री दत्ता?

तनुश्री दत्ता ने 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 'आशिक बनाया आपने', 'ढोल' और 'भगम भाग' जैसी फिल्मों में काम किया।

नाना पाटेकर पर लगाए शोषण के आरोप

2018 में उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद भारत में #MeToo आंदोलन ने जोर पकड़ा था। हालांकि 2019 में पुलिस ने नाना पाटेकर को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।

तनुश्री की आखिरी बार स्क्रीन पर 2013 की सीरीज़ 'सुपरकॉप्स वर्सेज़ सुपरविलन्स' में नज आई थीं। उनकी बहन इशिता दत्ता सेठ भी अभिनेत्री हैं, जो 'दृश्यम' में नजर आ चुकी हैं।

Tags:    

Similar News