'अगर कोई गलती हुई हो तो माफ कर देना': सनी देओल ने शेयर किया पिता धर्मेंद्र का आखिरी मैसेज, देखें Video

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए उनके बेटे सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया है, जिसमें पिता का फिल्म इक्कीस के सेट से आखिरी संदेश सुनाई देता है। यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस की भावनाएं उमड़ पड़ी हैं।

Updated On 2025-12-22 15:00:00 IST

अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 की उम्र में निधन हुआ था। 

Dharmendra last Video: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक अब भी गहरे शोक में हैं। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र को लेकर उनके परिवार और फैंस की भावनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच उनके बेटे सनी देओल ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसने फैंस की आंखें नम कर दी हैं।

फिल्म ‘इक्कीस’ के सेट से भावुक पल

सनी देओल ने अपने पिता की आखिरी फिल्म इक्कीस के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो के साथ सनी ने लिखा कि उनके पिता की मुस्कान अंधेरे को रोशन कर देती थी और उनका प्यार हमेशा परिवार के दिलों में बसा रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी सौगात है, जिसे नए साल पर सिनेमाघरों में जरूर मनाया जाना चाहिए।

आखिरी शूटिंग डे पर कहा अलविदा

इस वीडियो में एक बेहद भावुक पल भी कैद है, जहां धर्मेंद्र अपने आखिरी शूटिंग डे पर केक काटते नजर आते हैं। उनके साथ अभिनेता जयदीप अहलावत और निर्देशक श्रीराम राघवन मौजूद हैं। मुस्कुराते हुए धर्मेंद्र कहते हैं कि आज शूटिंग का आखिरी दिन होने के कारण उन्हें थोड़ी उदासी हो रही है। इसके बाद उन्होंने जो कहा, वह अब उनके आखिरी संदेश की तरह दिलों में उतर गया- “मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। अगर मुझसे कभी कुछ कहा-सुनी हो गई हो या कोई गलती हो गई हो, तो उसके लिए मुझे माफ कर देना।”

वीडियो में धर्मेंद्र फिल्म की टीम और निर्देशक श्रीराम राघवन की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें मैडॉक फिल्म्स के साथ काम करके बेहद खुशी मिली और यह फिल्म बहुत अच्छे तरीके से बनी है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि भारत और पाकिस्तान—दोनों जगहों के लोग इस फिल्म को देखें।

सनी देओल के इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने दिल वाले इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं, वहीं फैंस ने कमेंट्स में धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नए साल पर रिलीज होगी ‘इक्कीस’

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इक्कीस में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह अगस्त्य की दूसरी फिल्म होगी, जबकि सिमर इसी फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी। पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 1 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।

Tags:    

Similar News