Wedding Postponed: स्मृति के पिता को आया हार्ट अटैक, मंधाना-मुछाल फैमिली ने शादी टाली; क्रिकेटर के मैनेजर ने दी जानकारी

स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण फिलहाल उनकी पलाश मुछाल संग शादी टल गई है। इसकी जानकारी क्रिकेटर के मैनेजर ने दी है।

Updated On 2025-11-23 17:36:00 IST

स्मृति के पिता को आया हार्ट अटैक, मंधाना-मुछाल फैमिली ने शादी टाली।

Mandhana-Palash Wedding Postponed: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और गायक पलाश मुछाल की आज यानि रविवार को होने वाली शादी टाल दी गई है। मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण दोनों परिवारों ने समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया। इसकी पुष्टि स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनिवास को दिल का दौरा पड़ा है।

मिश्रा ने मीडिया को बताया कि रविवार सुबह नाश्ते के दौरान स्मृति के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई। पहले परिवार ने कुछ देर इंतजार किया कि स्थिति सामान्य हो जाए, लेकिन सुधार न होने पर उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

उन्होंने कहा कि स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं, इसलिए उन्होंने उनके पूरी तरह स्वस्थ होने तक शादी को अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

स्मृति और पलाश की शादी रविवार शाम 4 बजे सांगली के समडोली रोड स्थित मंधाना फार्म हाउस में होनी थी। परिवार कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था और शादी की रस्में भी जोरों पर चल रही थीं।

महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी भी सांगली में मौजूद थीं। एक दिन पहले हुई संगीत सेरेमनी में स्मृति ने परिवार और टीम इंडिया की खिलाड़ियों के साथ गाना गाया और डांस किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

शादी स्थगित होने के बाद मेहमानों को वापस भेजा जा रहा है और समारोह स्थल की सजावट हटाने का काम भी शुरू हो गया है। परिवार का कहना है कि मंधाना के पिता की तबीयत पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शादी की नई तारीख तय की जाएगी। 

शादी स्थगित होने से पहले सांगली के समडोली रोड स्थित मंधाना फार्म हाउस में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन्स में खूब रंग जमा। खासकर संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस दौरान स्मृति ने दूल्हे पलाश मुछाल के लिए एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दी।


उनके डांस मूव्स, एनर्जी और खुशी देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए। स्मृति की करीबी साथी खिलाड़ी, दोनों परिवारों के सदस्य, दोस्त और कई सेलिब्रिटी भी समारोह का हिस्सा बने। वेन्यू को खूबसूरती से सजाया गया था और पूरा माहौल खुशियों से भरा था।

स्मृति और पलाश की लव स्टोरी कैसे हुई शुरू?  

स्मृति और पलाश की लव स्टोरी साल 2019 में मुंबई में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए शुरू हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली। दोनों ने करीब पाँच साल तक अपना रिश्ता प्राइवेट रखा और 2024 में ऑफिसियल किया। लगभग छह साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी करने जा रहे थे।

रोमांटिक अंदाज में किया था प्रपोज 

पलाश का प्रपोजल भी काफी रोमांटिक रहा। उन्होंने स्मृति को ब्लाइंडफोल्ड करके नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम ले जाकर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। यह वही स्टेडियम है जहां स्मृति ने भारत को टी-20 महिला वर्ल्ड कप जिताया था। पलाश ने स्मृति के लिए अपने हाथ पर “SM18” का टैटू भी बनवाया है, जिसमें उनका नाम और जर्सी नंबर शामिल है।

कौन है पलाश मुछाल?

पलाश मुछाल, मशहूर सिंगर पलक मुछाल के छोटे भाई हैं। 1995 में जन्मे पलाश ने 2014 में फिल्म डिश्कियाऊं से म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में करियर शुरू किया। “पार्टी तो बनती है” और “तू ही है आशिकी” जैसे कई हिट गाने उन्होंने कंपोज किए हैं।

फिलहाल दोनों परिवारों ने फैसला लिया है कि स्मृति के पिता के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही शादी की नई तारीख तय की जाएगी। फैंस इस खूबसूरत जोड़ी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि स्मृति के पापा जल्द ठीक हों।

Tags:    

Similar News