पलाश मुच्छल की मां का बड़ा खुलासा: बोलीं- 'मेरे बेटे ने पहले टाली थी शादी; वो सात फेरे नहीं लेना चाहता था'
भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अचानक टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसी बीच पलाश की मां ने शादी टलने की बात पर सामने आकर खुलकर बात की है।
पलाश मुच्छल की मां ने खुलासा किया है कि स्मृति मंधाना से पहले उनके बेटे ने शादी टालने का फैसला लिया था। यहां जानिए क्यों...
Smriti Mandhana Wedding: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल टल चुकी है। स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी शादी पोस्टपोन की गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर पलाश पर चीटिंग और शादी कैंसिल करने के कयासों भरे स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। हालांकि पलाश की मां ने खुद शादी टलने की खबरों की सच्चाई बताई है।
'स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया था'- अमिता मुच्छाल
पलाश की मां अमिता मुच्छल ने खुलासा किया है कि स्मृति से पहले शादी टालने का फैसला सबसे पहले उनके बेटे ने ही लिया था। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अमिता ने बताया कि उनका बेटा स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना के बेहद करीब है। उन्होंने कहा- “पलाश अपने ‘अंकल’ (स्मृति के पिता) से बहुत जुड़ा हुआ है। वे दोनों एक-दूसरे के ज्यादा करीब हैं। जब अंकल की तबीयत अचानक खराब हुई, तो पलाश ने ही सबसे पहले कहा कि शादी के फेरे तब तक नहीं होने चाहिए जब तक वे पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते।”
अमिता ने यह भी बताया कि हल्दी के बाद पलाश को बाहर जाने की अनुमति नहीं थी और इस वजह से वह मानसिक रूप से बहुत तनाव में आ गया। उन्होंने कहा- “वह बहुत रोया… अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे करीब 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा। आईवी ड्रिप, ईसीजी समेत कई टेस्ट किए गए। रिपोर्ट तो सामान्य आई, लेकिन उसका तनाव बहुत ज्यादा है।”
फिलहाल पलाश मुंबई लाए गए हैं। बीते दिनों उनकी भी तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आई थीं। इसी बीच पलाश की बहन सिंगर पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर खुलकर कहा है कि-
"स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण, स्मृति और पलाश की शादी फिलहाल के लिए टाल दी गई है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमाकी निजता का सम्मान किया जाए।"
कैसे बिगड़ी परिस्थितियां?
23 नवंबर को सांगली में होने वाली निजी शादी की सारी तैयारियां लगभग पूरी थीं। लेकिन उसी सुबह स्मृति के पिता को सुबह हार्ट-अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके एक दिन बाद, 24 नवंबर को, पलाश की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
डॉक्टरों की सलाह और दोनों परिवारों की सहमति से शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। शादी टलने के बाद स्मृति ने अपनी सगाई और प्रपोज़ल वीडियो समेत शादी से जुड़े सभी सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिए।
अफवाहें और सोशल मीडिया पर उठते सवाल
चुप्पी के कारण सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और कयास फैल रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे नज़र या बुरी किस्मत से जोड़ दिया, यह कहते हुए कि निजी पलों को सोशल मीडिया पर ज़्यादा साझा करना गलत था। वहीं, इंटरनेट पर कुछ अप्रमाणित चैट स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया गया कि पलाश किसी अन्य महिला से बात कर रहे थे।
कुछ यूज़र्स ने यह भी दावा किया कि प्री-वेडिंग डांस रिहर्सल के दौरान पलाश किसी महिला के करीब देखे गए थे, हालांकि ऐसे सभी दावे बिना किसी विश्वसनीय आधार के हैं और बाद में कई पोस्ट हटा भी दिए गए।
NOTE: हरिभूमि डॉट कॉम स्वतंत्र रूप से इन स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है और न ही उनकी सटीकता की गारंटी देता है।