Viral Video: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने दिखाया 90's वाला प्यार, फैंस को आई 'राहुल-टीना' की याद
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज़ के गाने पर दोनों स्टार्स रोमांटिक डांस करते नजर आए।
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का वीडियो वायरल (Photo via Instagram)
Shahrukh Khan Rani Mukerji Video: शाहरुख खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रमोशन के लिए जुटे हुए हैं। हाल ही में सीरीज के गाने और टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है। इसी बीच शाहरुख ने अपनी पुरानी को-स्टार रानी मुखर्जी के साथ एक रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते हुए वीडियो जारी किया जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
शाहरुख-रानी का डांस वीडियो वायरल
शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो और रानी मुखर्जी के साथ, आर्यन की वेब सीरीज़ के गाने “तू पहली तू आख़िरी” पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों कैजुअल लुक में दिखे और दोनों पुराने 'कुछ-कुछ होता है' स्टाइल में थिरकते नजर आए।
शाहरुख बोले- 'हमारी ख्वाहिश पूरी हुई'
वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा- "नेशनल अवॉर्ड…हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई। बधाई हो रानी, तुम एक क्वीन हो और हमेशा प्यार रहेगा।"
गौरतलब है कि हाल ही में शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए और रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। ये दोनों के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है।
‘राहुल और टीना’ की यादें ताजा
शाहरुख और रानी की जोड़ी फैंस को हमेशा से पसंद आई है। ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चलते चलते’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘वीर ज़ारा’ और ‘पहेली’ जैसी फिल्मों में खूब पसंद किया है। इस नए वीडियो ने दर्शकों को उनकी पुरानी केमिस्ट्री की याद दिला दी। एक यूजर ने कमेंट किया, "राहुल और टीना एक पैरालल यूनिवर्स में फिर से मिल गए हैं।" वहीं किसी ने लिखा, "ऐसी जोड़ी फिर कहां!"
आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज़
आर्यन खान की यह पहली वेब सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक सैटायर है, जिसमें इंडस्ट्री के अंदर की दुनिया को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसे शाहरुख की प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। स्टार कास्ट की बात करें तो इस सीरीज में लक्ष्य, सहर, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी और गौतमी कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये शो 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।