Salman-Aish: ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद दीवार पर सिर पटकते सलमान, करते थे हंगामा; डायरेक्टर का खुलासा

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के पुराने रिश्ते पर एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। निर्देशक प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि सलमान, ऐश्वर्या को लेकर काफी जुनूनी हो गए थे।

Updated On 2025-09-17 16:10:00 IST

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

Salman Khan-Aishwarya Rai breakup: बॉलीवुड की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल प्रेम कहानी रही सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हैं। सलमान-ऐश्वर्या के ब्रेकअप पर बड़ा विवाद हुआ था। सलमान पर हिंसक होने के आरोप लगे। अब मशहूर निर्देशक प्रहलाद कक्कड़ ने दोनों के रिश्ते पर कुछ अनसुने पहलुओं को उजागर किया है।

'सलमान खान अपना सिर दीवार पर...'

विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में प्रहलाद कक्कड़ ने दावा किया कि सलमान खान ऐश्वर्या राय को लेकर जुनूनी और आक्रामक हो गए थे। उन्होंने कहा, "वो बहुत ऑब्सेसिव (जुनूनी) और फिज़िकली एग्रेसिव हो गए थे। मैं जानता हूं क्योंकि मैं उसी बिल्डिंग में रहता था। वो एंट्री हॉल में तमाशा करते थे, दीवार पर सिर मारते थे। ये रिश्ता काफी पहले खत्म हो चुका था, बस औपचारिक रूप से कहना बाकी था।"


ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या हो गईं अकेली

कक्कड़ के अनुसार, इस ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय को इंडस्ट्री से वैसी ही सपोर्ट नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, "जो बात ऐश्वर्या को सबसे ज्यादा चुभी, वो ये थी कि इंडस्ट्री ने उन्हें सलमान के लिए छोड़ दिया। उन्हें धोखा मिला। वो ब्रेकअप से ज्यादा इस बात से दुखी थीं कि पूरा फिल्म जगत सलमान के पक्ष में खड़ा था, जबकि सच्चाई ऐश्वर्या के साथ थी। इंडस्ट्री ने उनका साथ नहीं दिया।"

सलमान-ऐश्वर्या की प्रेम कहानी और ब्रेकअप

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नज़दीकियां साल 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर बढ़ीं। दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं लेकिन यह कहानी 2002 में खत्म हो गई। ब्रेकअप के दौरान सलमान पर फिजिकल अब्यूज़ करने, हिंसक होने और टॉर्चर करने के आरोप लगे। 

इसके बाद ऐश्वर्या ने 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी कर ली, जबकि सलमान अब भी कुंवारे हैं। दोनों आखिरी बार फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में नजर आए थे जो 2002 में रिलीज़ हुई थी।

Tags:    

Similar News