'मुन्नी बदनाम' में मलाइका के रिवीलिंग कपड़ों से नाखुश थे सलमान-अरबाज, डायरेक्टर बोले- 'वो दोनों औरतों...'

‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने खुलासा किया है कि ‘मुन्नी बदनाम’ गाने को लेकर सलमान खान और मलाइका अरोड़ा के बीच कपड़ों को लेकर मतभेद हुए थे। उन्होंने सलमान-अरबाज पर आरोप लगाए।

Updated On 2025-09-09 19:20:00 IST

फिल्म दबंग 2010 में रिलीज हुई थी।

Munni Badnaam Song: फिल्म 'दबंग' का गाना 'मुन्नी बदनाम' हुई सुपरहिट आइटम नंबर्स में जाना जाता है। ये गाना रिलीज़ के बाद रिकॉर्ड तोड़ हिट साबित हुआ और गाने में मलाइका अरोड़ा का डांस आज भी यादगार माना जाता है। अब इस फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने खुलासा किया है कि गाने को लेकर सलमान खान और मलाइका अरोड़ा के बीच कपड़ों को लेकर मतभेद हुए थे।

उन्होंने बताया कि सलमान और अरबाज गाने में मलाइका के रिवीलिंग कपड़ों से नाखुश थे। डायरेक्ट ने दोनों स्टार्स की विचार पर भी सवाल उठाए।

"उन्हें नहीं पसंद कि उनके घर की औरतें छोटे कपड़े पहनें"

एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा- “सलमान और अरबाज, चाहे वो कुछ भी कहें, अंदर से काफी रूढ़िवादी (कंजर्वेटिव) सोच रखते हैं। मलाइका के कपड़ों को लेकर सलमान से उनके मतभेद हुए थे। उन्हें नहीं पसंद कि उनके परिवार की महिलाएं छोटे या ग्लैमरस कपड़ों में दिखें।”

अभिनव ने यह भी कहा कि अरबाज़ शुरुआत में मलाइका को ‘आइटम गर्ल’ के तौर पर पेश करने के खिलाफ थे। उस समय दोनों शादीशुदा थे और अरबाज मलाइका की इस छवि से नाखुश थे।

मलाइका ने कहा- 'इसमें कुछ भी अश्लील नहीं है'

अभिनव ने बताया कि जब मलाइका को 'मुन्नी बदनाम' गाना ऑफर हुआ था, तब उन्होंने बिना किसी झिझक के हां कह दिया था, हालांकि अरबाज़ को मनाने में थोड़ा वक्त लगा। डायरेक्टर ने कहा- “मलाइका ने अरबाज़ से कहा, ‘गाने में कुछ भी वल्गर नहीं है, सिर्फ डांस है और सब फैमिली के बीच हो रहा है। डर किस बात का है?’”

‘मुन्नी बदनाम’ गाने के लिए क्यों चुनी गईं मलाइका?

अभिनव कश्यप ने बताया कि उन्होंने मलाइका को गाने के लिए इसलिए चुना क्योंकि वह पहले ही ‘छैंया छैंया’ और ‘होंट रसीले’ जैसे आइटम सॉन्ग्स में अपनी डांसिंग स्किल्स दिखा चुकी थीं। उन्होंने कहा- "मैं किसी ऐसे चेहरे की तलाश में था जो गाने को पूरी तरह अपने कंधों पर उठा सके। मलाइका इस रोल के लिए परफेक्ट थीं।"

Full View

बताते चलें, दबंग साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और ये फिल्म आज भी सलमान खान के करियर की महंगी फिल्मों में जानी जाती है। मुन्नी बदनाम गाने में मलाइका अरोड़ा ने डांस किया था जो उस वक्त का रिकॉर्ड तोड़ गाना था। इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था। 

Tags:    

Similar News