'मुन्नी बदनाम' में मलाइका के रिवीलिंग कपड़ों से नाखुश थे सलमान-अरबाज, डायरेक्टर बोले- 'वो दोनों औरतों...'
‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने खुलासा किया है कि ‘मुन्नी बदनाम’ गाने को लेकर सलमान खान और मलाइका अरोड़ा के बीच कपड़ों को लेकर मतभेद हुए थे। उन्होंने सलमान-अरबाज पर आरोप लगाए।
फिल्म दबंग 2010 में रिलीज हुई थी।
Munni Badnaam Song: फिल्म 'दबंग' का गाना 'मुन्नी बदनाम' हुई सुपरहिट आइटम नंबर्स में जाना जाता है। ये गाना रिलीज़ के बाद रिकॉर्ड तोड़ हिट साबित हुआ और गाने में मलाइका अरोड़ा का डांस आज भी यादगार माना जाता है। अब इस फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने खुलासा किया है कि गाने को लेकर सलमान खान और मलाइका अरोड़ा के बीच कपड़ों को लेकर मतभेद हुए थे।
उन्होंने बताया कि सलमान और अरबाज गाने में मलाइका के रिवीलिंग कपड़ों से नाखुश थे। डायरेक्ट ने दोनों स्टार्स की विचार पर भी सवाल उठाए।
"उन्हें नहीं पसंद कि उनके घर की औरतें छोटे कपड़े पहनें"
एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा- “सलमान और अरबाज, चाहे वो कुछ भी कहें, अंदर से काफी रूढ़िवादी (कंजर्वेटिव) सोच रखते हैं। मलाइका के कपड़ों को लेकर सलमान से उनके मतभेद हुए थे। उन्हें नहीं पसंद कि उनके परिवार की महिलाएं छोटे या ग्लैमरस कपड़ों में दिखें।”
अभिनव ने यह भी कहा कि अरबाज़ शुरुआत में मलाइका को ‘आइटम गर्ल’ के तौर पर पेश करने के खिलाफ थे। उस समय दोनों शादीशुदा थे और अरबाज मलाइका की इस छवि से नाखुश थे।
मलाइका ने कहा- 'इसमें कुछ भी अश्लील नहीं है'
अभिनव ने बताया कि जब मलाइका को 'मुन्नी बदनाम' गाना ऑफर हुआ था, तब उन्होंने बिना किसी झिझक के हां कह दिया था, हालांकि अरबाज़ को मनाने में थोड़ा वक्त लगा। डायरेक्टर ने कहा- “मलाइका ने अरबाज़ से कहा, ‘गाने में कुछ भी वल्गर नहीं है, सिर्फ डांस है और सब फैमिली के बीच हो रहा है। डर किस बात का है?’”
‘मुन्नी बदनाम’ गाने के लिए क्यों चुनी गईं मलाइका?