Salman: सलमान खान को पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सलमान खान की याचिका पर सख्ती दिखाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को तीन दिनों के भीतर उनकी पहचान के दुरुपयोग पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अभिनेता ने बिना अनुमति उनके नाम, फोटो और आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी।

Updated On 2025-12-11 14:46:00 IST

Salman Khan

Salman khan: पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर तमाम बॉलीवुड हस्तियां सजग हो उठी हैं। इसी बीच सुरस्टार सलमान खान ने भी अपनी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था जिसपर कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स को बड़ा आदेश देते हुए तीन दिनों के अंदर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। अभिनेता ने अदालत से अनुरोध किया था कि उनकी पहचान, व्यक्तित्व और पब्लिसिटी राइट्स के अनधिकृत इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाई जाए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सख्त निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट में सलमान खान की उस याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें उन्होंने अपने नाम, फोटो, आवाज, डायलॉग, हाव-भाव और अन्य व्यक्तित्व गुणों के बिना अनुमति इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। अदालत ने सोशल मीडिया इंटरमीडियरियों को आदेश दिया कि वे सलमान की शिकायत पर तीन दिनों के भीतर जवाब देकर कार्रवाई करें।

सलमान का आरोप: ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा

सलमान खान का दावा है कि कई प्लेटफ़ॉर्म और संस्थाएं उनकी पहचान का अनुचित इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भ्रमित किया जा रहा है और उनकी ब्रांड वैल्यू को नुकसान पहुंच सकता है। अभिनेता ने कहा कि ऐसी गतिविधियां उनके व्यावसायिक हितों और व्यक्तित्व अधिकारों को अप्रत्यक्ष और हानि पहुंचा सकती हैं।

कई बड़े सितारे भी उठा चुके हैं कदम


उनसे पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर, नागार्जुन, अभिषेक बच्चन और जूनियर एनटीआर जैसे कई सितारे भी अपनी पहचान के दुरुपयोग को रोकने के लिए अदालत की शरण ले चुके हैं।

सलमान की आगामी फिल्म

सलमान खान ने 2024 में वह सिंघम अगेन और बेबी जॉन में गेस्ट अपीरियंस में नजर आए। इस साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्म सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, हालांकि क्रिटिक्स को प्रभावित नहीं कर सकी। जल्द ही वह बैटल ऑफ गलवान में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।


Tags:    

Similar News