Salman Khan farmhouse: ऐसा दिखता है सलमान खान का 80 करोड़ का आलीशान फार्महाउस, थिएटर-स्वीमिंग पूल और बहुत कुछ

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का पनवेल में स्थित फार्महाउस 150 एकड़ में फैला है जो लग्जरी के साथ शानदार वातावरण में बसा है। इसमें आलीशान कमरे, लक्ज़री स्वीमिंग पूल, मॉडर्न जिम और घोड़े पालने जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

Updated On 2025-10-24 16:13:00 IST

सलमान खान का पनवेल में स्थित फार्महाउस 150 एकड़ में फैला है। देखिए इसके अंदर की झलक

Salman Khan farmhouse inside: अक्सर बॉलीवुड स्टार्स अपनी प्रपॉर्टी इन्वेस्टमेंट के मद्देनजर शहरों से दूर जगहों पर आलीशान फार्महाउस और बंगले बनाते हैं, ताकि वे वहां आरामदायक पल बिता सकें। इन्ही सितारों में शामिल बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शहर की हलचल से दूर पनवेल में अपने लिए एक शानदार और शांति भरी जगह बनाई है।

150 एकड़ में फैले उनके ‘अर्पिता फार्म्स’ में न केवल आलीशान फार्महाउस है, बल्कि लक्ज़री स्वीमिंग पूल, हरी-भरी जगह और मॉडर्न जिम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। इस संपत्ति का नाम सलमान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान के नाम पर रखा है।

सलमान खान के पनवेल स्थित अर्पिता फार्म्स की खासियतें

पानेवेल में स्थित इस 150 एकड़ की संपत्ति की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। फार्महाउस में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ सलमान खान के फिटनेस प्रेम को ध्यान में रखते हुए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट जिम भी मौजूद है। इसके अलावा फार्म पर घोड़े भी पाले जाते हैं, जिनकी देखभाल सलमान खुद करते हैं।

फार्महाउस की बनावट में ग्राउंडेड और अर्थी चर्म देखने को मिलता है। बड़े-बड़े खिड़कियां, खुला लेआउट और लकड़ी की फ्लोरिंग इसे एक प्रीमियम के साथ आरामदायक जगह बनाते हैं।

लक्ज़री स्वीमिंग पूल और रिजॉर्ट जैसी सजावट

फार्महाउस का स्वीमिंग पूल भी बेहद खूबसूरत है। पूल के आसपास रिलेक्सिंग लाउंज चेयर्स, पाम के पेड़ और बुद्ध की बड़ी मूर्ति इसे किसी रिजॉर्ट जैसा लुक देती हैं। पूरी संपत्ति इस तरह डिज़ाइन की गई है कि रहने वाले लोग शहर की भागदौड़ से दूर शांति और सुकून का अनुभव कर सकें।

सलमान खान ने लॉकडाउन के दौरान दिखाई थी फार्महाउस की झलक

सलमान खान, जो हमेशा अपने निजी जीवन में सख्त रहते हैं, ने 2020 के कोविड लॉकडाउन के दौरान फैंस को फार्महाउस की झलक दिखाई। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने परिवार के साथ फार्म में बिताए पल साझा किए। छोटे झरने के पास आराम करते हुए, घुड़सवारी करते हुए और ऑल टेरेन व्हीकल्स (ATVs) के साथ फार्महाउस में घूमते हुए सलमान इसकी झलक दिखाई थी।

Tags:    

Similar News