VIDEO: सलमान खान ने धूम-धाम से मनाई पैरेंट्स की 61वीं एनिवर्सी, मां हेलेन का दिखा खास अंदाज

सलमान खान ने अपने माता-पिता सलीम और सलमा खान की 61वीं शादी की सालगिरह मुंबई में बड़े धूमधाम से मनाई। इस खास मौके पर परिवार और कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए।

Updated On 2025-11-18 15:53:00 IST

सलमान खान ने अपने माता-पिता सलीम और सलमा खान की 61वीं शादी की सालगिरह मुंबई में बड़े धूमधाम से मनाई।

Salman Khan news: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के माता-पिता सलीम और सलमा खान की शादी को 61 साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर परिवार ने मुंबई में शादी की सालगिरह का जश्न बड़े धूम-धाम से मनाया। इस खास रात में शामिल होने के लिए दबंग खान खासतौर पर मुंबई पहुंचे और पैरेंट्स की सालगिरह में मौजूद रहे। यह आयोजन एक प्राइवेट अंदाज में रखा गया था, जिसमें परिवार और कई स्टार्स ने शिरकत की।

सलमान के स्वैग लुक ने खींचा ध्यान

सलमान खान सोमवार को इस निजी समारोह में पहुंचे, जहां उनके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। पपराजी से मिलते हुए सलमान ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जींस के साथ साधारण लेकिन कूल लुक रखा।

सेलिब्रिटी गेस्ट्स का जमावड़ा

इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारे उपस्थित रहे। सोनाक्षी सिन्हा, ज़हीर इकबाल, इशिता दत्ता और वत्सल शेट जैसे स्टार्स ने जश्न में शामिल होकर माहौल को और खास बना दिया। सलमान के जेठ आयुष शर्मा, सलीम खान की बेटी अलवीरा अग्रिहोत्री अपने पति अतुल अग्रिहोत्री और बेटी अलीज़ा अग्रिहोत्री के साथ समारोह में मौजूद रहे।



सलीम और सलमा खान की कहानी

सलीम खान हिंदी सिनेमा के एक प्रतिष्ठित लेखक हैं, उन्होंने ‘शोले’, ‘जंजीर’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने सलमा खान (पूर्व में सुषीला चरत) से 18 नवंबर 1964 को शादी की थी। उनका परिवार पांच बच्चों—सलमान, अरबाज़, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता—के साथ परिपूर्ण है। बाद में सलीम खान ने 1981 में अभिनेत्री-डांसर हेलेन से दूसरी शादी की।

काम के बारे में बात करें तो सलमान जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म में भारतीय सेना के वर्दी में नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को जोड़ा गया है।

Tags:    

Similar News