रणवीर सिंह ने मांगी माफी: 'कांतारा' के सीन की नकल करने पर हुई आलोचना पर बोले- 'किसी की भावनाएं आहत हुई...'

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म 'कांतारा' के पवित्र दैवा दृश्य की नकल करने पर विवादों में घिर गए। सोशल मीडिया पर आलोचना बढ़ने के बाद अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

Updated On 2025-12-02 12:30:00 IST

रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ दैवा दृश्य की नकल पर मांगी माफी

Ranveer Singh: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले वह एक विवाद में फंस गए। कुछ दिन पहले रणवीर सिंह ने गोवा में आयोजित IFFI समारोह के दौरान ऋषभ शेट्टी की की फिल्म कांतारा के एक सीन की नकल की थी जिसे उन्होंने ‘महिला भूत’ बता दिया था। इसपर रणवीर की खूब आलोचना हुई जिसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा जारी किया है।

रणवीर सिंह ने मंगलवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आधिकारिक माफीनामा साझा किया। उन्होंने लिखा,
“मेरा इरादा ऋषभ के अद्भुत अभिनय को उजागर करना था। एक अभिनेता होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि उस विशेष दृश्य को जिस तरीके से उन्होंने निभाया, उसके लिए कितनी मेहनत और समर्पण चाहिए। मैं हमेशा हमारे देश की हर संस्कृति, परंपरा और आस्था का सम्मान करता हूं। अगर मेरी किसी बात से किसी की भावना आहत हुई हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”


रणवीर सिंह ने की थी नकल, वीडियो वायरल

दरअसल, 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान रणवीर ने स्टेज पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा की तारीफ करते हुए जीभ निकालकर उस दैवीय दृश्य की नकल की और स्थानीय दैवों को ‘महिला भूत’ कह दिया। वायरल हो रहे वीडियो में रणवीर कहते दिखे, “मैंने कांतारा चैप्टर 1 थिएटर में देखा था और ऋषभ, आपका प्रदर्शन कमाल का था- खासकर वह सीन जहां ‘चामुंडी दैवा’ आपके भीतर प्रवेश करता है।”

मंच से उतरने के बाद रणवीर ने रिऋषभ को गले लगाया और प्रशंसा जताने के लिए एक बार फिर उस दृश्य की नकल करने की कोशिश की, जिस पर ऋषभ मुस्कुराए लेकिन इशारे से उन्हें रुकने के लिए कहा।

सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत की तीखी आलोचना हुई और कई यूजर्स ने उन्हें ‘क्लाउन’ कहा।

रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 'धुरंधर'

इस बीच रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 5 दिसंबर, यानी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Tags:    

Similar News