Rakul Preet Travel Look: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक, देखें वीडियो

Rakul Preet Travel Look: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में लोगों का दिल जीत लिया हैं। देखिए उनका पूरा वीडियो

Updated On 2026-01-20 21:17:00 IST

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Image: varindertchawla)

Rakul Preet Travel Look: पर्दे पर हो या असल जिंदगी में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हर जगह अपने स्टाइल से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में उन्होंने कैजुअल लुक से एयरपोर्ट पर धमाल मचा दिया है।

दरअसल, रकुल प्रीत सिंह ने जो आउटफिट पहना है, उसे देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। अगर आप भी इस लुक को देखेंगे, तो देखते ही रह जाएंगे। रकुल का यह पहनावा उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है, जो सफर के दौरान फैशनेबल दिखना चाहती हैं, लेकिन आराम से समझौता नहीं करना चाहतीं हैं।

हवाई अड्डे पर दिखा खूबसूरत लुक

मुंबई हवाई अड्डे पर नीले रंग का को-ऑर्ड सेट पहना है, यह आउटफिट देखने में जितना आरामदायक है, उतना ही आकर्षक भी लग रहा है। रकुल का यह पहनावा उन महिलाओं के लिए बेहतरीन है, जो सफर के दौरान भी फैशनेबल दिखना चाहती हैं, लेकिन आराम से समझौता नहीं करना चाहतीं।

सादगी में छुपा आकर्षण

अपने पूरे लुक को खूबसूरत दिखाने के लिए रकुल ने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है। साथ ही हवाई अड्डे पर चलते हुए मुस्कुराती हुईं नजर आ रही हैं। रकुल प्रीत सिंह की खास बात यह है कि वे हर मौके के अनुसार अपने पहनावे का चयन करती हैं।

अभिनय से जीता दिल

फैशन के साथ रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपने अभिनय को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म 'दे दे प्यार दे' 2 में उनके काम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यानी यह फिल्म लोगों को पसंद आई है।

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का यह सफर हमें दिखाता है कि, फैशन हो या अभिनय, आत्मविश्वास सबसे बड़ा आभूषण होता है। उनका हवाई अड्डे का यह रूप न सिर्फ फैशन प्रेमियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सादगी में खास कैसे दिखा जाता है।

Tags:    

Similar News

अक्षय कुमार की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट: हादसे में ऑटो ड्राइवर घायल, मांगा मुआवज़ा; सामने आया Video