The Raja Saab release: प्रभास की 'द राजा साब' की रिलीज टली? मेकर्स ने नई डेट की दी हिंट

प्रभास की आगामी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर इंतजार है। लेकिन मेकर्स इसकी रिलीज पर सोच-विचार कर रहे हैं, जिससे इसकी रिलीज पोस्टपोन की जा सकती है।

Updated On 2025-08-06 12:57:00 IST

प्रभास अगली फिल्म 'द राजा साब' में नजर आएंगे।

The Raja Saab Release date: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। यह फिल्म इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसके रिलीज़ में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

फिल्म के मेकर्स इसपर योजना बना रहे हैं। निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने एक इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिए कि फिल्म को संक्रांति 2026 के मौके पर रिलीज़ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तेलुगु दर्शक और डिस्ट्रिब्यूटर्स फिल्म को त्योहारी रिलीज पर देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी आपदा: बॉलीवुड सितारों ने जताई चिंता, सारा अली खान बोलीं- 'मेरा दिल घबरा रहा है'

टलेगी फिल्म की रिलीज़?
एक तेलुगु मीडिया से बातचीत में विश्व प्रसाद ने कहा कि ज्यादातर लोग चाहते हैं कि यह फिल्म संक्रांति पर रिलीज़ हो। फैंस की भी यही मांग है। उनके पास 9 जनवरी को रिलीज़ करने का एक मजबूत प्रस्ताव आया है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान रणवीर सिंह की हिंदी फिल्म 'धुरंधर' भी रिलीज़ हो सकती है, लेकिन यह बिग क्लैश शायद टल जाए।

फिल्म का रनटाइम और सीक्वल
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 'द राजा साब' की अब तक की शूटिंग से 4 घंटे 30 मिनट का रॉ फुटेज तैयार हो चुका है। निर्देशक मारुति फिल्म को 2 घंटे 45 मिनट या 3 घंटे 15 मिनट के बीच किसी एक रनटाइम में एडिट करने पर विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 120 Bahadur teaser: मेजर शैतान सिंह बने फरहान अख्तर, 120 बहादुरों के बलिदान की दिखी झलक

द राजा साब में प्रभास का डबल रोल
द राजा साब एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें प्रभास डबल रोल निभा रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, और ऋद्धि कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी, लेकिन प्रोडक्शन में देरी के चलते इसे टाल दिया गया था।

Tags:    

Similar News