120 Bahadur teaser: मेजर शैतान सिंह बने फरहान अख्तर, 120 बहादुरों के बलिदान की दिखी झलक

120 बहादुर का टीज़र रिलीज़
X

'120 बहादुर' का टीज़र रिलीज़

फरहान अख्तर स्टारर वॉर-ड्रामा बेस्ड फिल्म '120 बहादुर' का दमदार टीज़र रिलीज़ हो गया है। फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह के किरदार में नज़र आ रहे हैं। देखिए पहली झलक...

120 Bahadur teaser: लंबे समय के बाद फरहान अख्तर एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी अगली वॉर-ड्रामा फिल्म 120 बहादुर का दमदार टीजर जारी हो गया है जिसमें फरहान की पहली झलक देखने को मिली। फिल्म में जोश, जज़्बा और जज़्बात की जबरदस्त झलक देखने को मिलती है जो देशभक्ति की भावना को जगा देगा।

सच्ची वीरगाथा पर बनी है फिल्म
यह फिल्म 1962 के रेज़ांग ला युद्ध से प्रेरित है जिसमें सिर्फ 120 भारतीय सैनिकों ने हज़ारों दुश्मनों का डटकर सामना किया था। टीज़र में फरहान अख्तर परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 120 Bahadur Movie: फरहान अख्तर की फिल्म में राशि खन्ना की एंट्री, निभाएंगी ये खास रोल

बर्फ से ढकी युद्धभूमि, सन्नाटे को चीरती गोलियों की आवाज़, और आंखों में देश के लिए जुनून, टीजर को बेहतरीन बनाता है। एक-एक डायलॉग आपका दिल छू लेगा। इस फिल्म से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है। टीज़र के आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट देखने को मिली है।

फिल्म के बारे में
‘120 बहादुर’ का डायरेक्शन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई की लोकेशनों पर की गई है।

‘120 बहादुर’ इस साल 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story