120 Bahadur Movie: फरहान अख्तर की फिल्म में राशि खन्ना की एंट्री, निभाएंगी ये खास रोल

फिल्म '120 बहादुर' की कहानी रेजांग ला युद्ध पर आधारित है।
120 Bahadur Movie: फरहान अख्तर की अपकमिंग वॉर-ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' को लेकर फैंस की दिलचस्प बनी हुई है। इस फिल्म की कहानी 1962 के इंडो-चाइना वॉर पर आधारित है जिसमें फरहान अख्तर आर्मी मेजर के रूप में दिखेंगे। अब इस फिल्म को अपनी लीड एक्ट्रेस मिल गई है। खबर है कि फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना की एंट्री हो चुकी है।
पहली बार दिखेगी फरहान और राशी खन्ना की जोड़ी
राशि खन्ना ‘द सबरमती रिपोर्ट’ और ‘योद्धा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फिल्मों में मेकर्स को राशि की परफॉर्मेंस बेहद भायी है और उनका मानना है कि देशभक्ति और इमोशन्स से भरी इस वॉर-ड्रामा कहानी में राशि अपनी दमदार एक्टिंग को बखूबी पर्दे पर दिखाएंगी। अगर ऐसा होता है तो फरहान के साथ ये उनकी पहली फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें- 'रांझणा' देखकर थिएटर में नाचने लगे लोग: फिल्म के क्लाइमैक्स में ऐसा क्या हुआ? देखें Viral Video
माइनस टेंपरेचर में हुई '120 बहादुर' की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग लद्दाख के अंदूरनी इलाकों में लगभग 14,000 फीट की ऊंचाई पर की गई है। -5 से -10 डिग्री सेल्सियस के तापमान में शूटिंह की गई है। फरहान अख्तर ने इस किरदार में उतरने के लिए फिजिकल ट्रांसफॉरमेंशन भी किया।
फिल्म की कहानी
'120 बहादुर' की कहानी 1962 में भारत और चीन के बीच लड़े गए रेजांग ला युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म का निर्देशन रजनीश राज़ी घई कर रहे हैं। इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गाया है। 120 बहादुर नवंबर 2025 में रिलीज होगी।
