उत्तरकाशी आपदा: बॉलीवुड सितारों ने जताई चिंता, सारा अली खान बोलीं- 'मेरा दिल घबरा रहा है'

सोनू सूद और सारा अली खान सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड त्रासदी पर दुख जताया।
X

सोनू सूद और सारा अली खान सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड त्रासदी पर दुख जताया।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भीषण तबाही मच गई है। इस हादसे पर सारा अली खान, और सोनू सूद समेत कई बॉलीवुड सितारों ने गहरा दुख जताया है।

Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हाल ही में भीषण बादल फटने की घटना हुई। इस त्रासदी में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बेघर व लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे ने देश का दिल दहला दिया है, तो वहीं फिल्मी जगत के कई सितारों ने भी चिंता जताई है।

बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख
अभिनेत्री सारा अली खान इस हादसे से आहत हुई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "उत्तराखंड में हुई इस घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी दुआएं सभी प्रभावित लोगों के लिए हैं, उनकी सुरक्षा, शक्ति और जल्द ठीक होने के लिए।"


ये भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: दुनियाभर में 'सैयारा' की दहाड़, 500 करोड़ क्लब में मारी एंट्री

इसी के साथ सारा ने आगे आकर जरूरी आपातकालीन नंबर भी शेयर किए। बताते चलें, सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग उत्तराखंड में की थी।


सोनू सूद हुए भावुक
अभिनेता सोनू सूद ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- "उत्तरकाशी, उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ और बादल फटने की घटना से दिल टूट गया है। हर प्रभावित जीवन के लिए मेरी दुआएं। यह समय है जब पूरा देश एकजुट हो। सरकार अपनी भूमिका निभा रही है, लेकिन हम सभी को भी आगे आना होगा- उन लोगों के लिए जिन्होंने अपना घर, जीवन और आजीविका खो दी।"

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- "उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जो हो रहा है, वह दिल दहला देने वाला है। हमें जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को गंभीरता से लेना होगा।"


वहीं, उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता और डांसर राघव जुयाल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही
यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ, जब खीर गंगा नदी में आई अचानक बाढ़ ने पूरे इलाके को तबाह कर दिया। धाराली गांव, जो गंगोत्री हाईवे पर स्थित है और गंगोत्री धाम के करीब है, सबसे अधिक प्रभावित हुआ। बाढ़ की चपेट में आकर कई मकान, दुकानें, होमस्टे और होटल नष्ट हो गए।

बादल फटने से धाराली और सुखी टॉप क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे भारी तबाही हुई। सेना, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, और तत्काल भोजन, आश्रय व चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story