Saiyaara Box Office: दुनियाभर में 'सैयारा' की दहाड़, 500 करोड़ क्लब में मारी एंट्री

'सैयारा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक म्यूज़िकल फिल्म 'सयारा' की दीवानगी फैंस कि सिर चढ़कर बोल रही है। रिलीज़ के महज 18 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म से आहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है जो अपनी अदाएगी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। जानिए कैसा है कलेक्शन।
बॉक्स ऑफिस पर 'सयारा' की कमाई
यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है। उनके मुताबिक, फिल्म ने भारत में ₹308 करोड़ नेट और ₹376 करोड़ ग्रॉस की कमाई की है, वहीं विदेशों से ₹131 करोड़ जुटाए। इस तरह कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹507 करोड़ तक पहुंच चुका है।
'वॉर' और 'डंकी' को पछाड़ा
सैयारा के कलेक्शन ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त फिल्म ‘वॉर’ और शाहरुख खान की डंकी के नेट कलेक्शन को मात दी है। वॉर का लाइफटाइम कलेक्शन ₹471 करोड़ रहा था, वहीं डंकी ने ₹454 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की थी। वहीं ‘सयारा’ ने 18 दिन में ही 507 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
2025 की दूसरी बड़ी फिल्म बनी सैयारा
इसके साथ ही ‘सयारा’ साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर है ‘छावा’ जिसने ₹807.91 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की है।
फिल्म की कहानी
‘सयारा’ की कहानी कृष कपूर (आहान पांडे) नाम के एक गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड म्यूज़िशियन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने करियर में बड़ा ब्रेक चाहता है। उसकी मुलाकात वाणी (अनीत पड्डा) से होती है, जिसका दिल टूट चुका है और वह एक सॉन्ग राइटर है। वाणी की डायरी में लिखी कविताएं, कृष के गानों में बदल जाती हैं और जबरदस्त हिट होती हैं। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत होती है, लेकिन तकदीर दोनों को अलग करने की कोशिश करती है।
