Smriti Mandhana Wedding: शादी से पहले स्मृति-पलाश को मिला PM मोदी का आशीर्वाद; खास पत्र हो रहा Viral

भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कपल को भावपूर्ण शुभकामनाएं भेजीं है।

Updated On 2025-11-21 12:17:00 IST

पीएम मोदी ने स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को भेजीं शादी की शुभकामनाएं

Smriti Mandhana Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना जल्द ही म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 23 नवंबर को दोनों फेरे लेंगे। इस खास मौके से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को एक खास बधाई संदेश भेजा है। पीएम ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए एक स्पेशल पत्र लिखा जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

पीएम मोदी ने भेजा पत्र

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस पत्र की एक कॉपी सामने आई है। पत्र में उन्होंने नए जोड़े को शुभकामनाएं दीं और उनकी शादी की तारीख- 23 नवंबर 2025 बताते हुए खुशी जताई। अपने संदेश में उन्होंने लिखा- “स्मृति और पलाश की शादी के बारे में जानकर बेहद खुशी हुई। इस शुभ अवसर पर मंधाना और मुच्छल परिवारों को हार्दिक बधाई। जीवन की हर ऋतु में हाथों में हाथ डाले चलते हुए वे एक-दूसरे में शक्ति और संबल पाएं, और उनके मन, हृदय और आत्मा में सदा सामंजस्य बना रहे।”

उन्होंने आगे कहा कि स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता और पलाश की संगीतात्मक धुन जब एक साथ आएंगी, तो यह एक अनोखा और खूबसूरत साथ बनेगा। पीएम मोदी ने मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी लिखा कि दूल्हे और दुल्हन की टीमों के बीच होने वाला क्रिकेट मैच जीवन के खेल में दोनों के जीतने का प्रतीक है।

इंस्टाग्राम पर हुई सगाई की घोषणा

गुरुवार (20 नवंबर) को स्मृति मंधाना ने एक खास इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिए अपनी सगाई का ऐलान किया। इस वीडियो में उनके साथ टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज़, श्रेयंका पटेल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी नज़र आईं। सभी ने लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म के गाने “समझो हो ही गया” पर कोरियोग्राफ किया हुआ डांस परफॉर्म किया। वीडियो के अंत में स्मृति ने अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाकर अपने रिश्ते की पुष्टि की।

कुछ समय पहले पलाश मुच्छल ने भी एक कार्यक्रम के दौरान अपनी शादी की पुष्टि की थी। इंडौर स्थित स्टेट प्रेस क्लब में उन्होंने कहा था, “वह जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं… बस यही कहना काफी है।” उनके इस बयान ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

लंबे समय से चर्चा में रही ये जोड़ी आखिरकार 23 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। फैंस उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। 

Tags:    

Similar News