थिएटर में पवन कल्याण के फैंस का हंगामा: 'हरी हर वीरा मल्लू' की स्क्रीनिंग में करने लगे गदर; Video Viral
यूके में पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हर वीरा मल्लू' की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने थिएटर में हंगामा मचा दिया, जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें फटकार लगाई। इसका वीडियो सामने आया है।
'हरी हर वीरा मल्लू' की स्क्रीनिंग के दौरान पवन कल्याण के फैंस ने थिएटर में हंगामा मचाया
Pawan Kalyan fans Video: पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हर वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बुधवार को यूके के एक सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ फैंस का हंगामा मचाने का मामला सामने आया है। थिएटर में पहुंचे फैंस ने हॉल के अंदर गदर मचाई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हंगामे के चलते रोकनी पड़ी स्क्रीनिंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूके के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पवन कल्याण के फैंस ने कंफेटी (रंगबिरंगे कागज़) उड़ाने शुरू कर दिए, जिससे हॉल का माहौल बिगड़ गया। इसके बाद थिएटर स्टाफ ने बीच में स्क्रीनिंग रोक दी और उन्हें फटकार लगाई। हंगामा कर रहे लोगों ने स्टाफ पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और आपस में झड़प का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें- WWE रेसलर Hulk Hogan का निधन: वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने चाइल्डहुड हिरो को किया याद
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर यूजर्स ने इन फैंस को जमकर लताड़ा। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "स्टाफ ने बिल्कुल सही किया, ये बर्ताव शर्मनाक है।" एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, "फिल्म खत्म होते ही इनसे सफाई करवाओ।"
ये भी पढ़ें- War 2 का धांसू trailer जारी: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के बीच छिड़ी जंग, कियारा का दिखा दमदार अंदाज
'हरी हर वीरा मल्लू' रिलीज
'हरी हर वीरा मल्लू' में पवन कल्याण एक डाकू वीरा मल्लू की भूमिका निभा रहे हैं, जो कोहिनूर हीरा वापस लाने के लिए गोलकुंडा से दिल्ली तक का सफर तय करता है। फिल्म में निधि अग्रवाल एक देवदासी 'पंचमी' की भूमिका में हैं और बॉबी देओल मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में नज़र आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कृष और ज्योति कृष्णा ने किया है।