जुबीन गर्ग को याद कर भावुक हुए papon: मौत की जांच पर कहा- 'जवाब जल्द मिले, यही दुआ है'
मशहूर गायक पापोन ने दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग को भावुक श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने जुबीन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर कर मौत की जांच तेज़ करने की अपील की।
ज़ुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग की दुर्घटना में निधन हुआ था।
Zubeen Garg death: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और असमिया आर्टिस्ट जुबीन गर्ग की मौत से देश में शोक है। उनका अचानक इस दुनिया से चले जाना फैंस के लिए बड़ी क्षति है। मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पापोन (Papon) ने अपने करीबी दोस्त ज़ुबीन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
जुबीन संग अनदेखी तस्वीर की शेयर
पापोन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वे ज़ुबीन गर्ग के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में ज़ुबीन ने पापोन के कंधे पर हाथ रखा है और दोनों कैमरे की तरफ मुस्कुरा रहे हैं। कैप्शन में पापोन ने लिखा- "बहुत याद आ रहे हो मेरे भाई। जहां भी हो, खुश रहो।"
ज़ुबीन की मौत की जांच चल रही है, इसको लेकर उन्होंने असमिया भाषा में लिखा- "जांच प्रक्रिया को तेज़ किया जाए ताकि जितने सवाल हमारे मन में हैं, उनका जवाब जल्द मिल सके।"
समुद्र में डूबने से ज़ुबीन गर्ग की मौत
19 सितंबर को सिंगापुर में एक कथित तौर पर समुद्र में स्कूबा डाइविंग की घटना के दौरान डूबने से ज़ुबीन गर्ग की मौत हो गई। वह एक फेस्ट में भाग लेने सिंगापुर गए थे। उनके पार्थिव शरीर को गुवाहाटी, असम लाया गया जहां 3 दिवसीय अंतिम विदाई दी गई।
23 सितंबर को असम में जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू शामिल हुए। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई जिसमें उनके तमाम फैंस सड़कों पर उतर आए।
जुबीन गर्ग के गाने और कला क्षेत्र में उनका योगदान
जुबीन गर्ग को सबसे बड़ी पॉपुलैरिटी फिल्म 'गैंगस्टर' के मशहूर गाने- 'या अली' से मिली थी। उन्होंने 'कृष 3' में 'दिल तू ही बता' गाने भी अपनी आवाज दी जो काफी लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा वह सिर्फ एक गायक नहीं थे, बल्कि एक संगीतकार, निर्देशक, अभिनेता और फिल्म निर्माता भी थे। उनके तीन दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने असमिया, हिंदी, बंगाली समेत कई भाषाओं में हज़ारों गाने गाए।