Bharti Singh: आयशा खान को बॉडी शेम करने पर भारती सिंह हुईं ट्रोल, वीडियो हो रहा वायरल
कॉमेडियन भारती सिंह विवादों में घिर गई हैं। लाफ्टर शेफ्स सीज़न 3 के हालिया एपिसोड में अभिनेत्री आयशा खान की बॉडी शेमिंग करने पर भारती सिंह की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।
आयशा खान को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर भारती सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं।
Bharti Singh Trolled: कॉमेडियन भारती सिंह एक नए विवाद में घिर गई हैं। शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीज़न 3’ के हालिया एपिसोड में अभिनेत्री आयशा खान पर भारती के कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है। यूज़र्स उन पर बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगा रहे हैं।
भारती सिंह ने आयशा पर किया कमेंट
यह मामला उस वक्त सामने आया जब आयशा खान अपने को-स्टार्स कपिल शर्मा, परुल गुलाटी, हीरा वरीना और त्रिधा चौधरी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचीं। एपिसोड के दौरान सभी एक्ट्रेसेज़ ने फिल्म के गाने ‘फुर्र’ पर डांस किया। इसके बाद भारती सिंह ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “जब सारी हीरोइन आईं ना, मुझे आयशा को देखकर लगा कृष्णा फिर से आ गया, क्योंकि वो भी उसकी तरह लंबी है।”
यह सुनते ही आयशा खान असहज और चौंकी हुई नज़र आईं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आयशा अपना पेट ढकते हुए कपिल शर्मा की ओर बढ़ती हैं। इस दौरान परुल गुलाटी ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए हल्के अंदाज़ में भारती से कहा, “ऐसा नहीं बोलना था।”
हालांकि, भारती ने तुरंत सफाई देते हुए कहा, “नहीं बोलना था? सॉरी, मैं प्रेग्नेंट हूं ना।”
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
एपिसोड के ऑनएयर होते ही इस हिस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूज़र्स ने भारती सिंह के कमेंट को अपमानजनक और असंवेदनशील बताया। खास बात यह रही कि लोगों ने यह भी याद दिलाया कि भारती खुद कई बार अपने साथ हुई बॉडी शेमिंग के अनुभव साझा कर चुकी हैं।
एक यूज़र ने लिखा, “यह मज़ाक नहीं बल्कि बॉडी शेमिंग है। आयशा साफ तौर पर शर्मिंदा दिख रही हैं।” दूसरे ने कहा, “इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी। आयशा बेहद खूबसूरत हैं।” एक और कमेंट में लिखा गया, “मज़ाक और किसी को नीचा दिखाने के बीच बहुत पतली लाइन होती है।”
कई नेटिज़न्स ने भारती पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया, जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनका कहना है कि कॉमेडी के नाम पर किसी की पर्सनल बॉडी या लुक्स पर टिप्पणी करना सही नहीं ठहराया जा सकता।