Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक, देखिए खूबसूरत फोटोज

Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का महाराष्ट्रीयन पैठणी साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। जिसमें सादगी, परंपरा और खूबसूरती देखने को मिली।

Updated On 2025-12-15 19:47:00 IST

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Image: mrunal thakur)

Mrunal Thakur: फैशन तब सबसे प्रभावशाली बनता है, जब वह सिर्फ पहनावा न होकर व्यक्तित्व की झलक बन जाए। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का स्टाइल ठीक ऐसा ही है, सहज और जमीन से जुड़ा हुआ। हाल ही में उनका महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ, जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

पैठणी साड़ी अपने आप में महाराष्ट्रीयन संस्कृति की शान मानी जाती है। यह साड़ी अक्सर खास मौकों और पारंपरिक समारोहों में पहनी जाती है। लेकिन मृणाल ठाकुर ने इसे किसी औपचारिक रस्म की तरह नहीं, बल्कि एक सहज पहनावे की तरह अपनाया। उनकी पैठणी साड़ी में न तो कोई भारी प्रयोग दिखता है और न ही जरूरत से ज्यादा सजावट। यही बात इस लुक को खास बनाती है।


मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती

मृणाल का मेकअप इस पूरे लुक का सबसे सुंदर हिस्सा है। सॉफ्ट ग्लैम टच, हल्का हाईलाइटर और पिंक-टोन्ड लिप्स उनके चेहरे की नेचुरल खूबसूरती को उभार रहे थे। यह उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है जो ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ज्यादा मेकअप से बचना चाहती हैं।

गजरे से सजी हेयरस्टाइल

मृणाल ने अपने बालों को क्लासिक बन में बांधा और उसे सफेद ताजे गजरे से सजाया था। गजरा महाराष्ट्रीयन लुक का अहम हिस्सा माना जाता है और मृणाल ने इसे बेहद सादगी के साथ कैरी किया। यह हेयरस्टाइल खासतौर पर दुल्हनों के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। उनकी छोटी-सी बिंदी पूरे लुक को परंपरा से जोड़ देती है। बिना किसी एक्स्ट्रा चीज के यह बिंदी महाराष्ट्रीयन पहचान को मजबूती से सामने ल रही है।

गोल्ड ज्वेलरी में रॉयल टच

इस लुक में गोल्ड ज्वेलरी की भूमिका बेहद अहम है। चोकर, झुमके, भारी चूड़ियां पहनी हुई थी। जब गहनों में परंपरा जुड़ी हो, तो उन्हें ज्यादा सजावट की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए ये काफी सुंदर नजर आ रहे थे।

ब्राइड्समेड्स के लिए परफेक्ट लुक

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का यह पैठणी लुक उन सभी महिलाओं के लिए एक स्टाइल गाइड है जो शादी या पारंपरिक मौकों पर कुछ अलग दिखना चाहती हैं। सही साड़ी, खूबसूरत ज्वेलरी और मेकअप, बस इतना ही काफी है एक यादगार लुक के लिए।

Tags:    

Similar News