Border 2 का टीज़र रिलीज: सनी देओल की जोशीली गूंज, दिलजीत, वरुण धवन और अहान शेट्टी का दिखा दम

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र 16 दिसंबर को रिलीज़ हो गया। सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने आइकॉनिक ‘बॉर्डर 1’ गन सीन को दोहराते नजर आए। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी दमदार एक्शन करते दिखे।

Updated On 2025-12-16 14:30:00 IST

Border 2 Teaser

Border 2 teaser: देशभक्ति से भरपूर सिनेमा के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर है। सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर देश के जांबाज़ सपूत बनकर लौट आए हैं। ‘गदर 2’ और ‘जाट’ जैसी हिट फिल्मों के बाद अब उनका अगला धमाकेदार प्रोजेक्ट ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों के सामने आ चुका है। फिल्म का टीजर 16 दिसंबर, रिलीज़ कर दिया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया।

दमदार डायलॉग्स और युद्ध के सीन से सजा टीज़र

टीज़र की शुरुआत सनी देओल की जोशीली आवाज़ से होती है, जो देशभक्ति का माहौल बना देती है। इसके बाद वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को जंग के मैदान में दुश्मन से लोहा लेते हुए दिखाया गया है। टीज़र की सबसे खास झलक तब देखने को मिलती है जब सनी देओल ‘बॉर्डर’ (1997) के अपने मशहूर सीन को दोहराते हुए कंधे पर भारी बम गन उठाए नजर आते हैं।

Full View

सिर्फ एक्शन ही नहीं, टीज़र में किरदारों के इमोशनल पहलू, उनके परिवार, प्रेम कहानियां और देश के लिए बलिदान की भावना भी दिखाई गई है। खास बात यह है कि बैकग्राउंड में फिल्म ‘बॉर्डर’ का यादगार गीत ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ सुनाई देता है, जो पुरानी यादों को ताज़ा कर देता है।

टीज़र लॉन्च इवेंट को भी बेहद खास अंदाज़ में आयोजित किया गया। वेन्यू को एक असली युद्ध क्षेत्र की तरह सजाया गया था, जहां खाइयां, बंकर और मिलिट्री थीम देखने को मिली। दर्शकों को ऐसा महसूस हुआ जैसे वे खुद ‘बॉर्डर 2’ की दुनिया का हिस्सा हों।

इसके अलावा, फिल्म के ओरिजिनल प्रॉप्स की एक म्यूज़ियम-स्टाइल लाइव इंस्टॉलेशन भी लगाई गई थी। कॉस्ट्यूम्स, सैन्य उपकरण और सेट से जुड़ी चीज़ों को करीब से देखने का मौका मिला, जिससे फिल्म के मेकिंग प्रोसेस और मेहनत की झलक सामने आई।

यह इवेंट इसलिए भी खास रहा क्योंकि फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहली बार सार्वजनिक रूप से एक ही मंच पर नजर आई। टीज़र के रिलीज़ होते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी एक बार फिर सनी देओल के उसी पुराने, जोशीले अंदाज़ को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

'बॉर्डर 2' की रिलीज़ डेट और स्टार कास्ट

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Tags:    

Similar News