Filmfare OTT Awards 2025 Winners: 'ब्लैक वॉरंट' बनी बेस्ट सीरीज़, जयदीप अहलावत और अनन्या पांडे ने मारी बाजी
हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन मुंबई में किया गया। इस साल ओटीटी जगत की बेहतरीन प्रतिभाओं को ये अवॉर्ड्स दिए गए। ब्लैक वारंट को बेस्ट सीरीज़ का खिताब मिला। जानें विनर्स की लिस्ट।
Filmfare OTT Awards 2025
Filmfare OTT Awards 2025 Winner list: ओटीटी जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए सोमवार (15 दिसंबर) को मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया। ये शाम बेहद खास रही जिसमें फिल्म और वेब इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत कई सितारों की मौजूदगी में सीरीज़, फिल्म और अन्य श्रेणियों के विजेताओं को ब्लैक लेडी ट्रॉफी से नवाज़ा गया।
इस साल ‘ब्लैक वारंट’, ‘पाताल लोक सीज़न 2’ और ‘खौफ’ जैसी वेब सीरीज़ ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं। वहीं वेब ओरिजिनल फिल्मों में ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’, ‘स्टोलन’ और ‘सेक्टर 36’ ने भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।
यहां जानें विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट सीरीज़: ब्लैक वारंट
बेस्ट सीरीज़ (क्रिटिक्स): पाताल लोक सीज़न 2
बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज़): विक्रमादित्य मोटवानी, सत्यांशु सिंह, अर्केश अजय, एम्बिएका पंडित और रोहिन रवेंद्रन (ब्लैक वारंट)
बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज़ (क्रिटिक्स): अनुभव सिन्हा (IC 814: द कंधार हाइजैक)
बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज़): नागेश कुकुनूर (द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस)
बेस्ट एक्टर (मेल), सीरीज़ – ड्रामा: जयदीप अहलावत (पाताल लोक सीज़न 2)
बेस्ट एक्टर (मेल), सीरीज़ – ड्रामा (क्रिटिक्स): ज़हान कपूर (ब्लैक वारंट)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल), सीरीज़ – ड्रामा: मोनिका पंवार (खौफ)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल), सीरीज़ – ड्रामा (क्रिटिक्स): रसिका दुगल (शेखर होम)
कॉमेडी कैटेगरी के विजेता
बेस्ट कॉमेडी सीरीज़/स्पेशल: रात जवान है (सुमीत व्यास)
बेस्ट एक्टर (मेल), सीरीज़ – कॉमेडी: बरुन सोबती (रात जवान है), स्पर्श श्रीवास्तव (दुपहिया)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल), सीरीज़ – कॉमेडी: अनन्या पांडे (कॉल मी बे)
सपोर्टिंग रोल्स में चमके कलाकार
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल), ड्रामा: राहुल भट्ट (ब्लैक वारंट)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल), ड्रामा: तिलोत्तमा शोम (पाताल लोक सीज़न 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल), कॉमेडी: विनय पाठक (ग्राम चिकित्सालय)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल), कॉमेडी: रेणुका शहाणे (दुपहिया)
तकनीकी और स्पेशल अवॉर्ड्स
बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल (सीरीज़/स्पेशल): एंग्री यंग मेन (नम्रता राव)
बेस्ट स्टोरी, सीरीज़: स्मिता सिंह (खौफ), सुदीप शर्मा (पाताल लोक सीज़न 2)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, सीरीज़: सुदीप शर्मा, अभिषेक बनर्जी, राहुल कानोजिया, तमाल सेन (पाताल लोक सीज़न 2)
बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले, सीरीज़: सत्यांशु सिंह और अर्केश अजय (ब्लैक वारंट)
बेस्ट वेब ओरिजिनल फिल्म: गर्ल्स विल बी गर्ल्स