अनुपम खेर ने फ्लाइट कैंसिल होने पर जताई नाराजगी: वीडियो जारी कर कहा- 'झुंझलाहट होती है', फिर आखिरी मिनट पर बदला प्लान

अभिनेता अनुपम खेर सोमवार को फ्लाइट रद्द होने के कारण फंस गए। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि वाराणसी से खजुराहो जाने वाली इंडिगो की कनेक्टिंग फ्लाइट आखिरी समय पर कैंसिल हो गई। वीडियो में वह झुंझलाहट की बजाय धैर्य दिखाते दिखे।

Updated On 2025-12-15 19:30:00 IST

अनुपम खेर ने फ्लाइट कैंसिल होने पर जाहिर की नाराजगी (Photo via Instagram Video)

Anupam Kher: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अफना एक वीडियो जारी कर बताया कि आखिरी मिनट पर उनकी फ्लाइट कैंसिल होने के चलते उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। एक्टर ने बताया कि वाराणसी से खजुराहो जाने वाली कनेक्टिंग इंडिगो फ्लाइट आखिरी समय पर रद्द हो गई। फ्लाइट कैंसिल होने के कारण वह वाराणसी में ही फंस गए, लेकिन उन्होंने इस स्थिति को शिकायत का कारण बनाने के बजाय इसे सुकून के पल में बदल दिया।

वाराणसी में अटके अनुपम खेर

अनुपम खेर ने इस पूरे अनुभव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए उन्हें खजुराहो जाना था। वहां उनकी फिल्म तन्वी: द ग्रेट की स्क्रीनिंग होनी है। अचानक यात्रा रुक जाने से उन्हें निराशा जरूर हुई, लेकिन उन्होंने हालात को स्वीकार करने का फैसला किया।

अपने पोस्ट में अभिनेता ने लिखा कि उनके दादा कहा करते थे- किसी समस्या से दो बार मत गुजरिए, एक बार उसे सोचकर और दूसरी बार उसे झेलकर। अनुपम खेर ने माना कि फ्लाइट रद्द होना झुंझलाहट भरा था, लेकिन उन्होंने तय किया कि वह इस समय को बेकार नहीं जाने देंगे। उन्होंने वाराणसी में कचौड़ी, चाट और गुलाब जामुन का आनंद लेने और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का फैसला किया।

वीडियो में अनुपम खेर यह भी कहते नजर आए कि जिन चीज़ों पर हमारा कोई बस नहीं होता, उनके लिए शिकायत करते रहना समय की बर्बादी है। वह मानते हैं कि हर स्थिति में कुछ अच्छा खोजा जा सकता है, बस नजरिए की जरूरत होती है।

2000 से अधिक इंडिगो की फ्लाइट रद्द

गौरतलब है कि हाल के दिनों में इंडिगो की कई उड़ानें संचालन संबंधी दिक्कतों से प्रभावित हुई हैं। एयर ट्रैफिक, मौसम की चुनौतियों और शेड्यूल में बदलाव के चलते यात्रियों को देरी और कैंसिलेशन का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अनुपम खेर का यह सकारात्मक रवैया कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।

Tags:    

Similar News