'मेरे नाम-छवि को खराब कर रहे': नोरा फतेही ने दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स पार्टियों में फंसने की खबरों पर जताई नाराजगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपना नाम गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े कथित ड्रग रेव पार्टियों में घसीटने वाली खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताते हुए इन रिपोर्ट्स को झूठा और उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश बताया।
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े कथित ड्रग रेव पार्टियों से जुड़े होने की खबरों को खारिज किया।
Nora Fatehi: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपने नाम को ड्रग रेव पार्टियों से जोड़ने वाली खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुंबई में गिरफ्तार ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम उर्फ मोहम्मद सुहैल शेख की रेव पार्टियों में नोरा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों की मौजूदगी थी। साथ ही कहा गया था कि इन पार्टियों में दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने भी हिस्सा लिया था।
इन खबरों पर नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए सख्त नाराज़गी जताते हुए इन्हें 'झूठ' बताया और कहा कि वह ऐसी पार्टियों में शामिल ही नहीं होतीं।
'मैं ऐसी पार्टीज़ में नहीं जाती, मुझे निशाना बनाया जा रहा'- नोरा
नोरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं पार्टियों में नहीं जाती… मैं लगातार फ्लाइट्स में रहती हूं… मैं वर्कोहोलिक हूं, मेरी कोई पर्सनल लाइफ नहीं है। मैं ऐसे लोगों के साथ खुद को जोड़ती ही नहीं। मेरे छुट्टी के दिन मैं या तो घर पर होती हूं, या दुबई के बीच पर, या अपने स्कूल के दोस्तों के साथ। मेरा पूरा समय अपने सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में जाता है।”
उन्होंने आगे लिखा- “मेरा नाम बार-बार आसान टारगेट बन जाता है। लेकिन इस बार मैं चुप नहीं रहूंगी। एक बार पहले भी मेरे बारे में झूठ फैलाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह सफल नहीं हुई। कृपया मेरा नाम और तस्वीर उन मामलों से न जोड़ें जिनका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। इसका भारी ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा!"
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) द्वारा गिरफ्तार ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम उर्फ सुहैल शेख ने पूछताछ में बताया कि वह बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की हस्तियों के लिए रेव पार्टियां आयोजित करता था। कहा गया कि इन पार्टियों में दाऊद इब्राहिम का भांजा अलीशाह पारकर भी शामिल होता था।
शेख को पिछले महीने दुबई से भारत लाया गया था और वर्तमान में वह ANC की घाटकोपर यूनिट की कस्टडी में है। अभी तक ANC ने उन सेलिब्रिटीज़ से पूछताछ की संभावना से इनकार नहीं किया है, जिनके नाम शेख ने कथित रूप से लिए हैं।