Video: नयनतारा ने दिल्ली के सिंपल से होटल में मनाया अपना बर्थडे, सुपरस्टार को नहीं पहचान पाए लोग

Nayanthara: साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे दिल्ली के एक सिंपल से होटल में सेलिब्रेट किया। एक वीडियो में उन्हें पति विग्नेश शिवन के साथ डिनर एंजॉय करते देखा जा सकता है।

Updated On 2024-11-23 13:41:00 IST
नयनतारा ने 18 नवंबर 2024 को अपना 40वां बर्थडे मनाया था।

Nayanthara Birthday Video: इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं साउथ फिल्म इंस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। 18 नवंबर को उनका 40वां बर्थडे था जिसे उन्होंने बहुत ही सादगी भरे अंदाज में मनाया जिसका एक वीडियो सामने आया है। दरअसल एक्ट्रेस ने ग्रैंड पार्टी नहीं बल्कि सिंपल सा बर्थडे सेलिब्रेशन चुना जिसके लिए वह दिल्ली पहुंची थीं। 

दिल्ली में भीड़ के बीच किया डिनर
अपने 40वें जन्मदिन के लिए लेड सुपरस्टार नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ दिल्ली के एक साधारण से रेस्टोरेंट पहुंची थी जहां उन्होंने साथ डिनर एंजॉय किया। एस वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस उनके हसबैंड  'काके दा होटल' में डिनर करते दुख रहे हैं। वीडियो में दोनों एक छोटे से होटल के अंदर खाना खा रहे हैं और उनके आसपास के लोगों को भनक तक नहीं है कि उनके सामने पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। 

ये भी पढ़ें- Nayanthara vs Dhanush: नयनतारा को बर्थडे पर धनुष ने भेजा 24 घंटे का अल्टीमेटम, 10 करोड़ रुपए चुकाने को कहा

नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने भी इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वाइफ को बर्थडे विश करते हुए विग्नेश शिवन ने लिखा- 'पिछले कई सालों बाद 17 नवंबर को हमने एक छोटा सा बर्थडे सेलिब्रेशन किया। बर्थडे (18 नवंबर) के  एक दिन पहले शाम को खुशी, निजी समय बिताते हुए बहुत टेस्टी खाने के साथ डिनर किया। दिल्ली में सिर्फ हम दोनों थे और हमने 30 मिनट तक होटल में वेट किया तब जाकर हमें सेंट्रल टेबल मिली। यहां हमने बहुत समय बाद दिल खोलकर खुशी महसूस की। उस अनजान शख्स का शुक्रिया जिसने इस पल को हमारे लिए कैप्चर किया।

Similar News