Nushrratt Bharuccha Party Look: न्यू ईयर पार्टी में चाहिए बोल्ड लुक? एक्ट्रेस नुसरत का स्टाइल करें ट्राई

Nushrratt Bharuccha Party Look: न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का ये स्टाइल जरूर देंखे।

Updated On 2025-12-26 17:52:00 IST

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Image: grok) 

Nushrratt Bharuccha Party Look: न्यू ईयर पार्टी आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इसलिए सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए हर लड़की इस वक्त स्टाइलिश ड्रेस की तलाश में होगी। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का लेटेस्ट पार्टी लुक आपके लिए परफेक्ट बन सकता है। 

ब्लैक ड्रेस में नुसरत का हॉट लुक

पार्टी में आग लगाने के लिए नुसरत भरूचा ने काले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी, जो उनके फिगर को बेहद शानदार तरीके से दिखा रही थी। यह ड्रेस न सिर्फ स्टाइलिश थी, बल्कि इसमें बोल्डनेस भी नजर आ रही थी।

स्मोकी आइज ने बढ़ा दिया तापमान

अपने पार्टी लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए नुसरत ने स्मोकी आइ वाला मेकअप किया हुआ था। डार्क आईशैडो और शार्प आईलाइनर ने उनकी आंखों को बेहद आकर्षक बना दिया था। स्मोकी आइज पार्टी लुक के लिए हमेशा परफेक्ट लगती है। इसलिए आप भी इसी तरह का मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

नुसरत ने एक्सेसरीज में क्या पहना

नुसरत ने इस ब्लैक ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश क्रॉस चेन पहनी, जो उनके लुक में यूनिक और मॉडर्न टच जोड़ रही थी। यह क्रॉस चेन ड्रेस के साथ खूबसूरती से मैच कर रही थी और पूरे लुक को सुंदर बना रही थी।

बालों ने बढ़ाया चार्म

बालों की बात करें तो नुसरत ने अपने हेयरस्टाइल को थोड़ा कर्ली रखा था। ये हेयरस्टाइल उनके फेस कट को खूबसूरती दिखा रहा था। यानी इस तरह की ड्रेस में ये हेरयस्टाइल काफी स्टाइलिश लगता है।

एक्टेस नुसरत भरूचा का यह ब्लैक ड्रेस लुक उन सभी लड़कियों के लिए बेहतरीन है, जो न्यू ईयर पार्टी में बोल्ड और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। सही आउटफिट, परफेक्ट मेकअप और एक्सेसरीज के साथ कोई भी अपने लुक को खास बना सकता है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ खोज रही हैं, तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Tags:    

Similar News