Dhurandhar WW BO day 21: 'धुरंधर' की गूंजी दहाड़! ₹1000 करोड़ क्लब में मारी एंट्री, बनी रणवीर सिंह के करियर की बड़ी हिट
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना लिया है। तीसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई करते हुए यह फिल्म ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
dhurandhar box office collection
Dhurandhar worldwide box office collection day 21: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई 'धुरंधर' ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त पकड़ बनाए रखी और अब यह फिल्म ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
तीसरे हफ्ते में भी नहीं टूटा जादू
धुरंधर' ने पहले हफ्ते में ₹218 करोड़ की शानदार कमाई की थी, जबकि दूसरे हफ्ते में फिल्म ने ₹261.5 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे हफ्ते में रफ्तार थोड़ी धीमी होने के बावजूद फिल्म ने दिन 15 से 20 के बीच ₹160.70 करोड़ जुटाए। क्रिसमस के मौके पर फिल्म को बड़ा फायदा मिला और अकेले उस दिन ₹28.60 करोड़ की कमाई हुई। इसी के साथ 'धुरंधर' रणवीर सिंह के करियर की बड़ी हिट बन गई है।
वहीं दूसरी ओर, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (TMMTMTTM) बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर के सामने टिक नहीं पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर करीब ₹7.25 करोड़ नेट का कलेक्शन किया।
भारत और विदेशों में रिकॉर्ड कमाई
फिल्म के प्रोड्यूसर जियो स्टूडियोज के अनुसार, धुरंधर ने 21 दिनों में भारत में ₹668.80 करोड़ नेट का कलेक्शन किया है। भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन ₹789.18 करोड़ तक पहुंच चुका है, जबकि ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने ₹217.50 करोड़ कमाए हैं। इस तरह धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 21 दिनों में ₹1006.7 करोड़ हो गया है।
धुरंधर ने 'एनिमल' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब यह 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2', 'आरआरआर', 'जवान' और 'पठान' जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लीग में शामिल हो गई है।
फिल्म के बारे में
धुरंधर को आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है और उन्होंने ही इसे को-प्रोड्यूस भी किया है। जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
रणवीर सिंह फिल्म में हमजा अली मजारि उर्फ जसकीरत सिंह रंगी का किरदार निभा रहे हैं, जिसे पाकिस्तान के लयारी इलाके में एक बलोच गैंग में घुसपैठ करने के मिशन पर भेजा जाता है।
फिल्म के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है। धुरंधर 2 19 मार्च 2026 को हिंदी के साथ-साथ सभी साउथ इंडियन भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।