जेमी लीवर ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक: कहा- 'ऐसा लग रहा है खुद का छोटा हिस्सा खो दिया'; तान्या मित्तल बनीं वजह ?

कॉमेडियन जेमी लीवर ने इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने एक इमोशनल नोट में बताया कि कुछ हालिया वजहों से वह खुद को अलग महसूस कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने तान्या मित्तल का एक मिमिक्री वीडियो बनाया था जिसपर विवाद भी छिड़ा था।

Updated On 2025-12-25 17:06:00 IST

जेमी लेवर ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का किया ऐलान

Jamie Lever: कॉमेडियन जेमी लीवर अपने इंस्टाग्राम वीडियो से अक्सर फैंस को हंसी का ठहाका देती हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले उनके एक वीडियो ने उन्हें विवाद में डाल दिया। इस वीडियो में जेमी ने बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का मिमिक्री किया था, जिसे देखकर कई यूज़र्स ने उन्हें बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया। अब जेमी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए कहा है कि वह फिलहाल ब्रेक ले रही हैं।

सोशल मीडिया से ब्रेक का किया ऐलान

जेमी ने अपने नोट में लिखा: "जो लोग मुझे सच में जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं और इसे कितने ईमानदारी से करती हूं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे दूसरों को खुश करने का उपहार मिला और हमेशा उनके प्यार के लिए आभारी रहूंगी। इस सफर में मैंने सीखा कि हर कोई आपकी सराहना नहीं करेगा या आपके साथ नहीं हंसेगा। हाल की घटनाओं ने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैंने अपने आप का एक छोटा हिस्सा खो दिया है- यह गुस्से से नहीं, बल्कि सोच-विचार से आया है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं अपने काम से प्यार करती हूं और हमेशा मनोरंजन करती रहूंगी। फिलहाल, मैं कुछ समय के लिए आराम और समय ले रही हूं। अगले साल फिर मिलते हैं। हमेशा प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद।"

फैंस हुए मायूस, बढ़ाई हिम्मत

जेमी के पोस्ट पर फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया। एक यूज़र ने लिखा, "आप लिमिटेड एडिशन हो। हिम्मत मायने रखती है। सबको रुलाना आता है, लेकिन अपने ऑडियंस को समझकर उन्हें हंसाना सबसे महत्वपूर्ण है। लव यू हमेशा।" एक्ट्रेस पायल गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया समेत कई नामी दिग्गजों ने उनका सपोर्ट किया।


तान्या मित्तल की मिमिक्री पर विवाद

इस महीने की शुरुआत में जेमी ने तान्या मित्तल का मिमिक्री करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो पर तान्या के फैंस ने जेमी को बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगाते हुए जमकर ट्रोल किया।


Similar News