TMMTMTTM X Review: नई पीढ़ी की DDLJ लेकर आए कार्तिक-अनन्या, कैसा है दर्शकों का रिस्पॉन्स? जानिए रिव्यू
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जानिए लोगों को कैसी लगी फिल्म।
दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का रिव्यू दिया है।
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri reviews: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' क्रिसमस (25 दिसंबर) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूज़र्स खुलकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।
फैंस बोले- 'सस्ती दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'
कई दर्शकों का मानना है कि फिल्म की कहानी और ट्रीटमेंट उन्हें शाहरुख खान की क्लासिक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कभी खुशी कभी गम की याद दिलाती है। कुछ यूज़र्स ने इसे इन फिल्मों की ‘सस्ती कॉपी’ तक कह दिया। एक यूज़र ने थिएटर से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म बेहद बेकार है और इसमें कार्तिक और अनन्या की ओवरएक्टिंग साफ नजर आती है।
कुछ लोगों ने बॉलीवुड को रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में नए और फ्रेश आइडियाज़ लाने की सलाह दी। एक यूज़र ने लिखा कि हर रोम-कॉम में DDLJ या K3G जैसी फील देने की कोशिश अब बोरिंग हो चुकी है। वहीं, कुछ दर्शक इतने निराश दिखे कि उन्होंने फिल्म को अपना क्रिसमस खराब करने वाला अनुभव बताया।
हालांकि आलोचना के बीच कुछ दर्शकों ने यह भी माना कि फिल्म पूरी तरह उबाऊ नहीं है और टाइम पास के तौर पर देखी जा सकती है, लेकिन कहानी और प्रस्तुति में नयापन न होने की वजह से यह खास असर छोड़ने में नाकाम रही।
फिल्म की टीम और स्टारकास्ट
तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की कहानी करण श्रीकांत शर्मा ने लिखी है और इसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। फिल्म का निर्माण करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, भूमिका तेवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले किया है।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।