Akshaye Khanna: 'धुरंधर' में अपने रहमान डकैत वाले लुक से खुश नहीं थे अक्षय खन्ना, जानिए क्या थी वजह
फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के दमदार किरदार के लिए अक्षय खन्ना काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, शुरुआत में अक्षय अपने इस लुक से खुश नहीं थे। इस बारे में उनकी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ने खुलासा किया है।
'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का गाना Fa9la तेजी से वायरल हो गया है।
Akshaye Khanna Dhurandhar: आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' चारों ओर छाई हुई है। फिल्म में रहमान डकैत के खौफनाक किरदार के लिए अक्षय खन्ना की जमकर तारीफें हो रही हैं। फिल्म में उनका एंट्री सॉन्ग fa9la इतना तजी से वायरल हुआ की इंटरनेट इस पर वायरल रील्स, मीम्म और वीडियोज़ की बाढ़ आ गई। लेकिन क्या आप जानते हैं, रहमान डकैत वाले जिस अंदाज के लिए अक्षय खन्ना की जितनी तारीफें हो रही हैं, शुरुआत में एक्टर को खुद ये लुक पसंद नहीं आया था।
फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर स्मृति चौहान ने खुलासा किया है कि इस किरदार के लुक को लेकर अक्षय शुरुआत में बिल्कुल संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने इसे लेकर कई अहम सुझाव दिए थे।
अक्षय ने लुक में बदलाव किया
डिजिटल कमेंट्री के यूट्यूब चैनल पर अनफोल्डिंग टैलेंट्स शो में बातचीत के दौरान स्मृति चौहान ने बताया कि अक्षय खन्ना अपने किरदार की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग में काफी एक्टिव थे। शुरुआत में मेकर्स ने उन्हें पूरी तरह पठानी आउटफिट में दिखाने की योजना बनाई थी, लेकिन अक्षय ने इसमें बदलाव का सुझाव दिया।
स्मृति ने कहा- "अक्षय चाहते थे कि उनके किरदार में ‘स्ट्रीट बैकग्राउंड’ साफ झलके। इसी वजह से उन्होंने कुर्ता और जींस जैसे आउटफिट्स शामिल करने की बात कही।" स्मृति ने बताया कि यह सुझाव कहानी के हिसाब से बिल्कुल सही बैठा क्योंकि फिल्म में रहमान डकैत के सफर को दिखाया गया है, जहां वह सड़क से उठकर राजनीति की ओर बढ़ता है। इस बदलाव से किरदार की ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन ज्यादा असरदार बन पाई।
कई ट्रायल्स के बाद फाइनल हुआ पठानी लुक
स्मृति चौहान ने यह भी बताया कि पठानी लुक को लेकर अक्षय और टीम के बीच काफी चर्चा हुई। कढ़ाईदार और रिच फैब्रिक वाली पठानी के कई ट्रायल किए गए, लेकिन अक्षय पूरी तरह श्योर नहीं थे। इसके बाद कॉस्ट्यूम टीम ने यह समझाया कि किरदार की रफ और रग्ड फील को बरकरार रखना बेहद जरूरी है।
वायरल डांस सीन में ब्लैक आउटफिट का फैसला
फिल्म के चर्चित सीन में, जहां रहमान डकैत fa9la पर थिरकता नजर आता है, अक्षय के आउटफिट को लेकर भी खास सोच-विचार किया गया। स्मृति ने बताया कि शुरुआत में डांसर्स को ब्लैक पहनाने की योजना थी, लेकिन बलोच कल्चर को ध्यान में रखते हुए सभी डांसर्स को सफेद कपड़ों में दिखाया गया। वहीं, रहमान डकैत को ‘शेर-ए-बलोच’ की उपाधि मिलने के चलते अक्षय को ऑल-ब्लैक लुक दिया गया, ताकि वे भीड़ से अलग और ज्यादा प्रभावशाली नजर आएं।
बॉक्स ऑफिस पर छाई 'धुरंधर'
धुरंधर को आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और सह-निर्मित किया है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में हैं। रणवीर सिंह फिल्म में जास्किरत सिंह रंगी उर्फ हमज़ा अली मज़ारी का किरदार निभा रहे हैं, जो रहमान डकैत के गिरोह में घुसपैठ करता है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और भारत में अब तक 607 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। धुरंधर 2 अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।