सलमान खान का मस्तीभरा अंदाज: बॉडीगार्ड शेरा को छेड़ते दिखे भाईजान, अरबाज़-शूरा की एनिवर्सरी पार्टी से Video Viral

मुंबई में अरबाज़ खान और शूरा खान की एनिवर्सरी पार्टी के दौरान सलमान खान का मस्तीभरा अंदाज़ देखने को मिला। इस मौके पर भाईजान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा को हल्के-फुल्के अंदाज़ में छेड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-12-25 12:16:00 IST

अरबाज़-शूरा की एनिवर्सरी पार्टी में सलमान खान मस्ती भरे मूड में नजर आए। 

Salman Khan Video: मुंबई में बुधवार को हुए अरबाज़ खान और शूरा खान की शादी की सालगिरह के जश्न में सलमान खान पूरी तरह मस्ती के मूड में नजर आए। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई इस निजी पार्टी में सलमान ने न सिर्फ पैपराज़ी को पोज़ दिए, बल्कि अपने लंबे समय से साथ रहे बॉडीगार्ड शेरा के साथ हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सलमान खान का फन मूड

सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और जींस में सादगी भरे अंदाज़ में पार्टी में पहुंचे। वे मेहमानों और अपनी सिक्योरिटी टीम से मिलते हुए अंदर जा रहे थे, तभी उन्होंने थोड़ी देर रुककर फोटोग्राफर्स के लिए पोज़ दिए। इसी दौरान सलमान ने शेरा की ओर इशारा करते हुए फोटोग्राफर्स से उनकी तस्वीरें लेने को कहा।

शेरा उस वक्त ब्लैक शर्ट, ट्राउज़र और जैकेट में बेहद स्मार्ट लग रहे थे। सलमान की इस मस्ती ने शेरा को थोड़ा शर्मिंदा कर दिया और वे हंसते हुए कैमरों से नज़रें चुराते दिखे। शेरा सलमान के कंधे पर झुककर हंसते नजर आए, वहीं सलमान भी ठहाके लगाते दिखे। बाद में शेरा ने सलमान को अंदर तक एस्कॉर्ट किया और बाहर खड़े पैपराज़ी को हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।

इस प्यारे पल पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने इसे “बहुत क्यूट मोमेंट” बताया, तो किसी ने लिखा कि पहली बार शेरा को यूं शरमाते देखा। सलमान और शेरा की बॉन्डिंग को फैंस ने एक बार फिर खूब सराहा।

अरबाज-शूरा की नेडिंग एनिवर्सरी का जश्न

इस मौके पर खान परिवार के सदस्य मस्ती भरे अंदाज में देखे गए। अरबाज अपनी वाइफ शूरा के साथ हाथ थामे मीडिया के सामने पोज देते नजर आए। तो वहीं हेलन, सोहेल खान अपने बेटे के साथ नजर आए। 



रितेश देशमुख और जेनेलिया भी खान परिवार के सेलिब्रेशन में शामिल हुए।

कौन हैं शेरा?

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वे 1995 से सलमान खान के निजी बॉडीगार्ड और हेड ऑफ सिक्योरिटी के तौर पर उनके साथ जुड़े हुए हैं। सालों से दोनों की दोस्ती और भरोसे का रिश्ता इंडस्ट्री में खूब जाना जाता है।

सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में फिल्म सिकंदर में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कैमियो किया और रियलिटी शो बिग बॉस 19 की मेज़बानी भी की।

अब सलमान जल्द ही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में दिखाई देंगे। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका में होंगी। यह फिल्म 2020 के गलवान वैली संघर्ष पर आधारित होगी, जिसमें बिना हथियारों के हुई हाथापाई की सच्ची कहानी को दिखाया जाएगा।

Tags:    

Similar News