सुनीता आहूजा का बड़ा खुलासा: गोविंदा के अफेयर की खबरों पर बोलीं, 'वो एक्ट्रेस नहीं... वो प्यार नहीं करती, सिर्फ पैसों के लिए है'

गोविंदा के अफेयर को लेकर चल रही चर्चाओं पर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि गोविंदा का नाम किसी अभिनेत्री से जुड़ा नहीं है। उन्होंने इन चर्चाओं को बेहद तकलीफदेह बताया।

Updated On 2025-12-24 18:40:00 IST

सुनीता आहूजा ने गोविंदा के रूमर्ड अफेयर पर खुलकर बात की। (Photo- Instagram)

Govinda Wife: अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने पहली बार उनके रूमर्ड अफेयर की खबरों पर खुलकर बात की है। लंबे समय से गोविंदा का नाम एक महिला के साथ जोड़े जाने को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। अब सुनीता ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया है कि गोविंदा का नाम किसी अभिनेत्री से नहीं जुड़ा है, लेकिन यह मामला उनके लिए बेहद परेशान करने वाला रहा है।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि साल 2025 उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने बताया कि वह लगातार यह सुन रही हैं कि गोविंदा का किसी और महिला के साथ रिश्ता है। सुनीता के मुताबिक, वह महिला कोई अभिनेत्री नहीं है। उन्होंने कहा, “एक्ट्रेसेस ऐसा गलत काम नहीं करतीं। वह महिला गोविंदा से प्यार नहीं करती, उसे सिर्फ उनका पैसा चाहिए।”

'जिंदगी में चौथी औरत की कोई जगह नहीं'

सुनीता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि गोविंदा इन सभी विवादों को खत्म करें। उन्होंने कहा- मैं साल 2026 में अपनी जिंदगी को एक नई और पॉजिटिव दिशा में ले जाना चाहती हूं। गोविंदा के साथ सभी मतभेद मिटाना चाहती हूं। आशा करती हूं कि गोविंदा को ये एहसास हो कि किसी भी पुरुष की जिंदगी में सिर्फ तीन महिलाएं सबसे अहम होती हैं- उसकी मां, पत्नी और बेटी। किसी को भी अपनी जिंदगी में 'चौथी महिला' रखने का अधिकार नहीं है, और यह बात गोविंदा समेत हर पुरुष पर लागू होती है।"

उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदा को अपने आसपास के उन लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए, जो सिर्फ पैसों के लिए उनके साथ रहते हैं, और अपने काम व परिवार पर ध्यान देना चाहिए।

तलाक की अफवाहों पर पहले ही लगा चुकी हैं विराम

इस साल की शुरुआत में गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, गणेश चतुर्थी के मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुनीता ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर उनके रिश्ते में कोई दरार होती, तो दोनों के बीच दूरी साफ नजर आती। सुनीता ने साफ कहा था कि कोई भी उन्हें और गोविंदा को अलग नहीं कर सकता।

गोविंदा का परिवार

गोविंदा और सुनीता की शादी को तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। दोनों के दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। टीना 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, जबकि यशवर्धन अपने फिल्मी करियर की तैयारी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News