Neha Dhupia South Indian Look: दोस्त की शादी में जाने के लिए खोज रही हैं साड़ी, नेहा धूपिया का लुक देखें

Neha Dhupia South Indian Look: दोस्त की शादी में एक्ट्रेस नेहा धूपिया का साउथ इंडियन साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छाया, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें।

Updated On 2025-12-24 14:25:00 IST

एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Image: nehadhupia)

Neha Dhupia South Indian Look: शादी का सीजन आते ही हर कोई चाहता है कि उसका लुक खूबसूरत होने के साथ क्लासी भी नजर आए। खासतौर पर जब बात किसी करीबी दोस्त की शादी की हो, तो सुंदर दिखना बहुत जरूरी है। इसलिए एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे।

दोस्त की शादी में परिवार संग पहुंचीं नेहा धूपिया

नेहा धूपिया हाल ही में अपने पति अंगद बेदी और पूरे परिवार के साथ एक दोस्त की शादी में शामिल हुईं। इस खास मौके पर कपल ने बेहद सिंपल आउटफिट चुना। नेहा ने साउथ इंडियन साड़ी पहनकर खूबसूरत लुक कैरी किया, वहीं अंगद बेदी ने कॉटन को-ऑर्ड सेट पहना था।

साउथ इंडियन स्टाइल में दिखीं बेहद सुंदर

नेहा धूपिया ने इस शादी के लिए साउथ इंडिया से इंस्पायर्ड कासवु साड़ी चुनी। उनकी यह कॉटन-सिल्क कासवु साड़ी क्रीम कलर की थी, जिस पर चौड़ी गोल्डन पट्टी बेहद खूबसूरत लग रही थी। साड़ी का डिजाइन सिंपल होने के बाद भी सुदंर लग रहा था। अपने लुक को और निखारने के लिए नेहा ने हैवी ज्वेलरी की जगह कम एक्सेसरीज को चुना। उन्होंने एक हाथ में हरी चूड़ियां पहनीं, जो क्रीम और गोल्ड साड़ी के साथ खूबसूरत कंट्रास्ट बना रही थीं। इसके साथ उन्होंने चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, गोल्डन हील्स पहनी थी।

गजरे से सजे नेहा के बाल

हेयरस्टाइल की बात करें तो नेहा ने साउथ इंडियन लुक को पूरा करने के लिए बीच से मांग निकली थी और बालों को पीछे तरफ बांधकर गजरा सजाया था, जिसने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए थे।


मेकअप में दिखा नेचुरल ग्लो

मेकअप में भी नेहा के चेहरे की ताजगी देखने को मिल रही थी। उन्होंने ल्का ब्लश इस्तेमाल किया, जिससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आया। माथे पर छोटी-सी बिंदी, ग्लॉसी पिंक लिप शेड और पलकों पर हल्का मस्कारा लगाया हुआ था।

दोस्त की शादी में ट्राई करें नेहा का लुक

अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी में जाने वाली हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि क्या पहनें, तो नेहा धूपिया का यह लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। कासवु साड़ी, कम ज्वेलरी, गजरे से सजा बन और सॉफ्ट मेकअप, ये सभी मिलकर एक ऐसा लुक बनाते हैं जो सादा होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी है।

Tags:    

Similar News