कपिल शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें: अपने शो में लाइसेंस लिए बिना इस्तेमाल किए गाने, बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा मामला

कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। PPL इंडिया ने उनके नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है।

Updated On 2025-12-23 19:20:00 IST

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर कपिल शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कॉमेडी नहीं बल्कि कानूनी पचड़ा है। फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) इंडिया ने कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दायर किया है। यह मामला द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीज़न से जुड़ा है।

बिना लाइसेंस इस्तेमाल किए गए गाने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PPL इंडिया का आरोप है कि शो के तीसरे सीज़न (जो जून से सितंबर 2025 के बीच प्रसारित हुआ) में तीन लोकप्रिय बॉलीवुड गानों का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया। जिन गानों का ज़िक्र किया गया है, उनमें मुन्ना भाई एमबीबीएस का ‘एम बोले तो’, कांटे का ‘रमा रे’ और देसी बॉयज़ का ‘सुबह होने ना दे’ शामिल हैं।

संस्था का कहना है कि इन गानों को इस्तेमाल करने से पहले संबंधित अधिकार धारकों से आवश्यक लाइसेंस नहीं लिया गया था।

“पब्लिक परफॉर्मेंस” का मामला

PPL इंडिया ने अपनी याचिका में दावा किया है कि शो में इन गानों का इस्तेमाल भारतीय कॉपीराइट एक्ट के तहत “पब्लिक परफॉर्मेंस या पब्लिक कम्युनिकेशन” की श्रेणी में आता है, जिसके लिए लाइसेंस अनिवार्य होता है। संगठन ने यह भी तर्क दिया कि शो पहले लाइव ऑडियंस के सामने रिकॉर्ड किया जाता है, जहां ये गाने बजाए जाते हैं, और इसके बाद इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाता है। इससे कथित उल्लंघन का दायरा और भी बढ़ जाता है।

नोटिस के बाद भी नहीं रुका इस्तेमाल

रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2025 में PPL इंडिया ने शो के निर्माताओं को ‘सीज़ एंड डिसिस्ट’ नोटिस भी भेजा था। हालांकि, मेकर्स की ओर से सिर्फ एक औपचारिक जवाब दिया गया और कथित तौर पर गानों का इस्तेमाल बंद नहीं किया गया। इसके बाद संगठन ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया।

PPL इंडिया ने अदालत से मांग की है कि बिना लाइसेंस उसके कॉपीराइटेड म्यूज़िक के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए, कथित अनधिकृत इस्तेमाल से हुई कमाई का खुलासा कराया जाए और ज़रूरत पड़ने पर उल्लंघन से जुड़ी सामग्री जब्त करने के लिए कोर्ट रिसीवर की नियुक्ति पर भी विचार किया जाए।

फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट की कमर्शियल डिवीजन इस मामले की सुनवाई करने वाली है। अब तक कपिल शर्मा, नेटफ्लिक्स या शो से जुड़े प्रोडक्शन हाउस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News