Ahaan Panday Birthday: अनीत पड्डा ने अहान पांडे के जन्मदिन पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, फैंस बोले- 'सोलमेट्स'
अभिनेता अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर उनकी 'सैयारा' को-स्टार अनीत पड्डा ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है। खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट कर रहे हैं। इस पोस्ट के बाद फैंस दोनों की बॉन्डिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं।
अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर उनकी 'सैयारा' को-स्टार अनीत पड्डा ने प्यार भरा पोस्ट शेयर किया (Photo- Instagram)
Ahaan Panday Birthday: अभिनेता अहान पांडे मंगलवार, 23 दिसंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी पहली ही फिल्म 'सैयारा' से रातोंरात पहचान बनाने वाले अहान के इस खास दिन पर उनकी को-स्टार और करीबी दोस्त अनीत पड्डा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यार भरा पोस्ट साझा किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
अनीत का खूबसूरत बर्थडे पोस्ट
अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों और वीडियोज़ का एक कैरोसेल पोस्ट किया। इनमें कुछ तस्वीरें अहान के साथ थीं, तो कुछ उनकी सोलो झलकियां। पोस्ट के साथ अनीत ने एक लंबा और गहराई से भरा मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने अहान के व्यक्तित्व, उनकी संवेदनशीलता और लोगों से उनके जुड़ाव को बेहद खूबसूरत शब्दों में बयान किया।
अनीत ने लिखा कि उन्होंने अहान को लोगों की छोटी-छोटी खुशियों में खूबसूरती ढूंढते देखा है- चाहे वो किसी अनजान बुज़ुर्ग को पौधों को पानी देते हुए निहारना हो, या आम सी चीज़ों में खासियत तलाशती उनकी कैमरा नज़र। उन्होंने अहान की दरियादिली, सादगी और दूसरों के लिए समय निकालने की आदत का भी ज़िक्र किया।
“तुम हमेशा से एक स्टार हो”
अनीत ने अपने मैसेज में कहा कि दुनिया ने भले ही अहान को सैयारा के ज़रिए जाना हो, लेकिन वह हमेशा से एक स्टार थे। पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो अहान। तुम जैसे इंसान होने पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। दुनिया को तुम्हारा तोहफा देने के लिए शुक्रिया।”
अनीत के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने दोनों की बॉन्डिंग को खास बताया, तो कुछ ने उन्हें “सोलमेट्स” तक कह दिया।
दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सैयारा दोनों कलाकारों के लिए पहला बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दुनिया भर में करीब 570 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्मों में शामिल हो गई।
अहान पांडे अब अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनने वाली एक एक्शन थ्रिलर में नज़र आएंगे, जिसमें उनके साथ आयुष्मान ठाकरे और शरवरी भी होंगी। वहीं अनीत पड्डा मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी शक्ति शालिनी में दिखाई देंगी। दोनों ही फिल्में 2026 में रिलीज़ होने वाली हैं।