Isha Malviya Blue Dress: एक्ट्रेस ईशा मालवीय का कातिलाना अंदाज, इस लुक पर फिदा हुए फैंस

Isha Malviya Blue Dress: एक्ट्रेस ईशा मालवीय का रॉयल और क्लासी लुक वायरल हो रहा है। जिसके बाद से फिटनेस और स्टाइल देखकर फैंस भी बोलने लगे कि, ड्रेस हो तो ऐसी।

Updated On 2025-12-22 17:18:00 IST

एक्ट्रेस ईशा मालवीय (Image: varindertchawla)

Isha Malviya Blue Dress: एक्ट्रेस ईशा मालवीय की नीले रंग की ड्रेस ने उनके पूरे लुक को बेहद रॉयल और क्लासी बना दिया। यह शेड न सिर्फ उनकी स्किन टोन को खूबसूरती से दिखा कर रहा था, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी में भी एक अलग चमक ला रहा था। इस वीडियो को देखते ही आप कहने लगेंगे कि, ड्रेस और फिटनेस हो ऐसी हो।

मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे

ईशा ने अपनी ड्रेस के साथ नीले रंग के ही ईयररिंग्स पहने थे, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ बेहतरीन तालमेल बना रहे थे। ईयररिंग्स न ज्यादा भारी थे और न ही बहुत सिंपल, बल्कि एकदम परफेक्ट बैलेंस के साथ उनकी खूबसूरती को उभार रहे थे। इसलिए ये दिखाता है कि, सही एक्सेसरीज किसी भी लुक को कितना खास बना सकती हैं।

ईशा ने अपने बालों का जोड़ा बनाया था

ईशा मालवीय ने अपने बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ था, जिसने उनके पूरे लुक को और ज्यादा अच्छे से दिखाया जा सके। यह हेयरस्टाइल उनके फेस कट को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था और साथ ही ईयररिंग्स पर भी पूरा फोकस दे रहा था। वहीं ईशा के इस लुक का सबसे खास हिस्सा उनकी हाई हील्स थीं। इस हील्स में उनका कॉन्फिडेंस और बॉडी लैंग्वेज और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग दिखाई देने लगा। हाई हील्स न सिर्फ उनके स्टाइल को सुंदर बना रही थी, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी में एक पावरफुल और बोल्ड टच भी जोड़ रही थीं।

सोशल मीडिया पर छाया ईशा का लुक

जैसे ही ईशा मालवीय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। किसी ने उन्हें “ब्लू क्वीन” कहा तो किसी ने उनके फैशन सेंस की तारीफ की। कमेंट सेक्शन में उनके लुक को लेकर तारीफों की बाढ़ आ गई, जो यह दिखाता है कि ईशा का यह अवतार लोगों के दिलों को छू गया।

फैशन इंस्पिरेशन बना ईशा का स्टाइल

ईशा मालवीय का यह लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है, जो थोड़ा अलग दिखना चाहती हैं। सही कलर चॉइस, मैचिंग एक्सेसरीज, सिंपल हेयरस्टाइल और हील्स किसी भी लुक को खास बना सकती है। 

Tags:    

Similar News