Mira Rajput Black Dress: क्रिसमस के रंग में रंगी मीरा कपूर, सिंपल लुक में लगीं खूबसूरत

Mira Rajput Black Dress: क्रिसमस से पहले मीरा कपूर का फेस्टिव लुक सोशल मीडिया पर छाने लगा है। जहां उनके फैशन लवर्स का दिल धड़कने लगा है।

Updated On 2025-12-22 11:36:00 IST

मीरा कपूर का फेस्टिव लुक (Image: mira.kapoor)

Mira Rajput Black Dress: मीरा कपूर अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में नजर आती हैं। वो चाहे ट्रेडिशनल लुक आजमाएं या फिर वेस्टर्न, हर बार खूबसूरत दिखाई देती हैं। हाल ही में क्रिसमस से पहले मीरा ने अपना एक खूबसूरत फेस्टिव लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने फैशन लवर्स का दिल जीत लिया है।

बता दें, 31 साल की मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह क्रिसमस के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि, “So ready for Christmas!” मीरा का यह कैप्शन ही उनके क्रिसमस लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है।

ए-लाइन मिडी ड्रेस पहनी थी

मीरा ने इस फेस्टिव लुक के लिए काले रंग की ए-लाइन मिडी ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस की खास बात ये है कि, सिंपल होने के बाद भी ये काफी सुंदर है। ड्रेस की लेंथ और फिटिंग इसे क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस बनाती है। ब्लैक कलर हमेशा पसंद भी किया जाता है। मीरा के इस लुक में लाल रंग की हल्की-सी झलक भी देखने को मिल रही थी। क्रिसमस के मौके पर रेड रंग का होना जरूरी माना जाता है, लेकिन मीरा ने इसे थोड़ा सा अलग बना दिया। यानी उन्होंने काले रंग की ड्रेस के साथ लाल प्रिंट वाला डिजाइन दिखा दिया है।

नेचुरल ब्यूटी ने बढ़ाई खूबसूरती

मीरा कपूर की सबसे बड़ी ताकत उनकी नेचुरल ब्यूटी है। उन्होंने अपने मेकअप को हल्का और फ्रेश रखा था। इसके अलावा न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट मेकअप ने उनके पूरे लुक को सुंदर बना दिया था। यह लुक उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन है, जो कम मेकअप में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।

मीरा ने पोनीटेल बनाया हुआ था

मीरा ने अपने बालों की पोनीटेल बनाई हुई थी। जो उनके पूरे लुक को और भी क्लीन दिखा रही थी। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ ड्रेस के साथ परफेक्ट लग रही थी, बल्कि उनके फेस कट को भी खूबसूरती से हाइलाइट कर रही थी।

मीरा कपूर का यह क्रिसमस लुक उन सभी महिलाओं के लिए एक परफेक्ट है, जो फेस्टिव पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा चमक-धमक से बचना चाहती हैं। क्योंकि सिंपल ड्रेस, सिंपल मेकअप और खूबसूरत हेयरस्टाइल के साथ तैयार होने का मजा ही कुछ और है।

Tags:    

Similar News