Wedding: कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन 2026 में बनेंगी दुल्हन, स्टेबिन बेन से इस जगह करेंगी शादी, होगा खास रिसेप्शन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जनवरी 2026 में उदयपुर में शादी करेंगे, जबकि मुंबई में सेलेब्स के लिए अलग से रिसेप्शन रखा जाएगा।

Updated On 2025-12-22 18:51:00 IST

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की शादी से जुड़ी डीटेल्स आईं सामने

Nupur sanon Stebin ben wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर सेनन जनवरी 2026 में मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी शादी की तैयारियां जोरों पर हैं।

तीन दिन तक चलेंगी शादी की रस्में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नूपुर और स्टेबिन की शादी की रस्में 9, 10 और 11 जनवरी 2026 को होंगी, जिसमें मुख्य विवाह समारोह 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। शादी उदयपुर में होगी और इसे भव्य होने के बावजूद निजी रखा जाएगा।

परिवार और करीबी दोस्तों के बीच होगी शादी

बताया जा रहा है कि यह शादी ज्यादा बड़ी इंडस्ट्री गैदरिंग न होकर परिवार और करीबी दोस्तों तक सीमित रहेगी। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से गिने-चुने लोग ही इसमें शामिल होंगे। कपल चाहता है कि यह खास मौका दिखावे से ज्यादा अपनों के साथ सादगी और अपनापन लिए हो।

मुंबई में होगा अलग से रिसेप्शन

हालांकि उदयपुर में होने वाली शादी में इंडस्ट्री के कम लोग शामिल होंगे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो नूपुर और स्टेबिन मुंबई में एक अलग रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं। यह रिसेप्शन 13 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्रिटीज़ के शामिल होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि अक्टूबर में एक इंटरव्यू के दौरान जब स्टेबिन बेन से उनके और नूपुर के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने खुद को सिंगल बताया था और कहा था कि उन्होंने किसी भी रिश्ते को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Tags:    

Similar News